Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जल्द ही जौलीग्रांट हवाई अड्डा होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का, 8 गुना बड़ा होगा नया टर्मिनल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जल्द ही जौलीग्रांट हवाई अड्डा होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का, 8 गुना बड़ा होगा नया टर्मिनल

देहरादून। देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। हरिद्वार से भाजपा के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही हवाई अड्डे के टर्मिनल और हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। नया टर्मिनल मौजूदा टर्मिनल से 8 गुना बड़ा होगा।  बता दें कि आज रोजाना करीब 2000 यात्री इस एयरपोर्ट से आते-जाते हैं।

टर्मिनल का विस्तार

गौरतलब है कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट की एडवाइजरी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डा. निशंक ने कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के बाद हवाई अड्डे पर यात्रियों के आवागमन में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि जिस समय इस हवाई अड्डे का निर्माण किया गया था तब सिर्फ 200 यात्रियों को ध्यान में रखा गया था लेकिन आज रोजाना करीब 2000 यात्री इस एयरपोर्ट से आते-जाते हैं। ऐसे में हवाई अड्डे का विस्तारीकरण करना बेहद ही जरूरी है।

ये भी पढ़ें - पहाड़ों से होने वाले पलायन पर लगेगी रोक, सरकार ने विशेषज्ञों की बनाई कमेटी

हवाई पट्टी की लंबाई बढ़ेगी


आपको बता दें कि जौलीग्रांट हवाई अड्डे के टर्मिनल विस्तार के लिए 346 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। नया टर्मिनल मौजूदा टर्मिनल से करीब 8 गुना बड़ा होगा। हवाई पट्टी के विस्तार के लिए वन विभाग से जमीन ली जाएगी और मौजूदा 2100 मीटर लंबी पट्टी को 2800 मीटर का किया जाएगा। ऐसा होने से एक ओर से हवाई जहाज लैंड कर सकेंगे वहीं दूसरी तरफ से उड़ान भर सकेंगे। 

टर्मिनल में ब्रिज लगाया जाएगा

उन्होंने बताया कि विस्तारीकरण के बाद हवाई पट्टी की चैड़ाई भी 800 मीटर होगी। इसके लिये वन विभाग की भूमि के साथ 70 हेक्टयर प्राइवेट भूमि अधिग्रहित की जाएगी। नए टर्मिनल के बन जाने के बाद यहां एक साथ 4 छोटे और 8 बड़े विमान खड़े रह सकेंगे। यात्रियों को बारिश के दिनों में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए टर्मिनल में ब्रिज भी लगाया जाएगा। 

 

Todays Beets: