Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केदारनाथ में फिर गिरी बर्फ , खराब मौसम के चलते जिला प्रशासन ने रोकी यात्रा , श्रद्धालुओं को गौरीकुंड-सोनप्रयाग में रोका

अंग्वाल संवाददाता
केदारनाथ में फिर गिरी बर्फ , खराब मौसम के चलते जिला प्रशासन ने रोकी यात्रा , श्रद्धालुओं को गौरीकुंड-सोनप्रयाग में रोका

रुद्रप्रयाग । चार धाम की यात्रा शुरू हो चुकी है, लेकिन पिछले दिनों उत्तराखंड में हुई भारी बर्फबारी के चलते श्रद्धालुओं को अभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बहरहाल केदारनाथ यात्रा से जुड़ी खबर यह है कि एक बार फिर से केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो गई है । खराब मौसम के चलते जिला प्रशासन ने यात्रा को रोक दिया है । केदारनाथ में पूर्व में पड़ी भारी बर्फ के बीच खराब हुए मौसम के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड में रोक दिया गया है । इन लोगों को आगे बढ़ने से मना कर दिया गया है । श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वह खराब मौसम के बीच अपने होटल के भीतर ही रहें । वहीं दोपहर में केदारनाथ में फिर से बर्फ पड़ने से इलाके में फिसलन हो गई है , जिसके चलते जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को आगे जाने से रोक दिया है।

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट , अगले 24 घंटे में आंधी तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान

मिली जानकारी के मुताबिक , केदारनाथ में सुबह से बारिश हो रही है, जिसके चलते श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में ही रोक दिया गया है । रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन का कहना है कि केदारनाथ में पहले से ही काफी बर्फ पड़ी हुई है , इसके बाद इलाके में हो रही बारिश ने स्थिति को थोड़ा आफतभरा कर दिया है । इतना ही नहीं दोपहर में फिर से बर्फबारी होने की खबरें हैं, जिसके चलते क्षेत्र में फिसलन बढ़ गई है ।

इस सब के बीच जिला प्रशासन ने आज दोपहर बाद किसी को यात्रा के लिए आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी है । ऐसे में मंगलवार शाम को लोगों के केदारनाथ धाम पहुंचने की उम्मीद कम ही है । वैसे आज किसी को भी केदारनाथ पहुंचने की उम्मीद कम ही है क्योंकि दोपहर एक बजे के बाद किसी को धाम जाने की इजाजत नहीं है।

काशीपुर के होटल में 28 वर्षीय बैंक कैशियर की गोली लगने से मौत , होटल के कमरे में एक संदिग्ध युवती निकलती देखी गई


बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद यह मई में भी बर्फबारी जारी है । धाम के इर्द-गिर्द पहले से ही इस बार काफी बर्फबारी पड़ी हुई है, इस सब के बीच कपाट खुलने के बाद यह तीसरा मौका है, जब बर्फबारी ने यात्रा को प्रभावित किया है ।

 

 

 

 

Todays Beets: