Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दून की ‘किरण’ हाॅलीवुड की मूवी सीरीज में दिखाएगी अपने अभिनय का जलवा, जल्द होगी रिलीज 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दून की ‘किरण’ हाॅलीवुड की मूवी सीरीज में दिखाएगी अपने अभिनय का जलवा, जल्द होगी रिलीज 

देहरादून। कभी टीवी सीरियल में अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाली दून की अभिनेत्री किरण दूबे जल्द ही हाॅलीवुड की टीवी श्रृंखला में अपने अभिनय का प्रदर्शन करती नजर आएंगी। बता दें कि देहरादून की रहने वाली किरण ने टेलीविजन की मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी अब वे हाॅलीवुड की टेली श्रृंखला ‘वेयर आर वी नाउ’ में नजर आने वाली हैं। गौर करने वाली बात है कि वेयर आर वी नाउ, वेयर इज शी नाउ का सीक्वल है। इस सीरियल को वहां काफी पसंद किया गया था। 

किरण के लिए खुशी का मौका

गौरतलब है कि इस सीरियल में यह दिखाया गया है कैसे एक लड़की अपनी इच्छा को पूरी करने के लिए अपने घर की सभी सुविधाओं को छोड़कर अमेरिका चली जाती है। वहां किसा तरह के संघर्ष का सामना करने के बाद उसे सफलता मिलती है। बता दें कि जाॅन हैनरी रिचर्डसन के निर्देशन में काम करने वाली किरण दूबे अपनी इसे श्रृंखला को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका मानना है कि इसे विश्व स्तर पर फिल्म फेस्टिवल में भी भेजा जाएगा। 


ये भी पढ़ें -चारधाम यात्रा के दौरान नहीं चलेगी हेली कंपनियों की मनमानी, सरकार खुद संभालेगी टिकटों की कमान 

मां ने दिया संगीत

गौर करने वाली बात है कि किरण ने न सिर्फ इस फिल्म में काम किया है बल्कि इसका निर्माण भी किया है। उनकी मां माला दूबे फिल्म की संगीत निर्माता है, उन्होंने भारतीय संगीत को पेश किया है। यह फिल्म देश के कई राज्यों के अलावा लॉस एंजिलिस, बर्लिन आदि स्थानों पर शूट की गई है। इससे पहले किरण ने टीवी श्रृंखला ‘वेयर इज शी नाउ’ में भी काम किया है जिसके लिए उन्हें लॉस एंजिल्स में हॉलीवुड फिल्म कम्पीटिशन-2017 में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

Todays Beets: