Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

KVS में दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू , जानें अभिभाकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करनी है तैयारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
KVS में दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू , जानें अभिभाकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करनी है तैयारी

देहरादून । केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक की पंजीकरण के लिए संबंधित दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस सब के बाद लंबे समय से अपने बच्चों के केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की आस लगाए लोगों को सजग हो जाने का समयय है। दाखिले की जो प्रक्रिया है वो शुरू हो चुकी है, जिसमें अब अभिभावकों को पंजीकरण के लिए एक प्रक्रिया से गुजरना होगा। यह प्रक्रिया क्या है और इस दौरान अभिभावकों को किन बातों का ध्यान रखना होगा। आवेदन से संबंधित किसी परेशानी या जानकारी के लिए आप केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून में असिस्टेंट कमिश्नर नीता खुराना से 0135-2743192 नंबर पर बात कर सकते हैं या उन्हें [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं। इतना ही नहीं ऑनलाइन दाखिले के लिए अभिभावक www.kvsonlineadmission.in पर जाएं।

इस सब के बीच आपको बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया ऑन लाइन हो रही है, जिसमें क्या करें और कैसे करें इस बारे में चलिए हम बताते हैं ।

ऑनलाइन पंजीकरण 1 मार्च से शुरू

सबसे पहले आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय की पहली कक्षा के लिए छात्रों के पंजीकरण के लिए आवेदन की शुरुआत 1 मार्च 2019 से शुरू हो गई है । अभिभावक आगामी 19 मार्च तक अपने बच्चे के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कक्षा एक की पहली एडमिशन लिस्ट 26 मार्च को जारी की जाएगी। वहीं कक्षा 2 और इससे ऊपर के लिए पंजीकरण  2 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं इसकी अंतिम तिथि 9 अप्रैल है। कक्षा 2 के छात्रों के दाखिले की पहली लिस्ट 12 अप्रैल को जारी होगी। वहीं कक्षा 11 के लिए पंजीकरण शुरू की तिथि बोर्ड रिजल्ट के 20 दिन के भीतर होगी ।

बच्चे की आयु 5-7 साल होनी चाहिए

केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चे का दाखिला कक्षा 1 में करवाने जा रहे हैं तो सबसे पहले ध्यान दें कि आपके बच्चे की आयु 5-7 वर्ष के बीच होनी चाहिए । यानी बच्चे का जन्म 1 अप्रैल 2012 से 1 अप्रैल 2014 के बीच होना चाहिए। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी जाएगी।


आवेदन का कोई शुल्क नहीं

बता दें कि इस आवेदन के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना है । ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अपने नंबर को ध्यान से भरें। इस नंबर पर आने वाले OTP वन टाइम पासवर्ड को अंकित करने के बाद ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा माना जाएगा।

सभी प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे

बता दें कि ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको अपने बच्चे से संबंधित सभी प्रमाणपत्र भी डिजिटल तौर पर रखने होंगे। सभी प्रमाणपत्रों की स्कैन कॉपी का साइड 256KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए । इसके बाद इन्हें ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड करना होगा । अगर आवेदन के दौरान आपने कोई जानकारी गलत कर दी है तो आपका आवेदन निरस्त हो जाएगा। इसके बाद आपके पास री-एप्लाई का आप्शन आएगा। इतना ही नहीं अगर आपने प्रमाण पत्र भी गलत अपलोड किया है तो आप अंतिम तिथि से पहले उसे दोबारा अपलोड कर सकते हैं।

सिंगल गर्ल चाइल्ड है तो ये करें...

बता दें कि इस दौरान सिंगल गर्ल चाइल्ड वाले अभिभावकों को 100 रुपये के स्टांप पेपर पर शपथपत्र देना होगा। इस दौरान स्टांप पेपर पर लिखे जाने वाले मेटर का फॉर्मेट वेबसाइट पर उपलब्ध है। एक अभिभावक तीन केंद्रीय विद्यालयों के लिए आवेदन कर सकता है। इससे अधिक के लिए नहीं।

Todays Beets: