Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य की सड़कों की स्थिति में आएगा सुधार, आॅल वेदर रोड प्रोजेक्ट में शामिल हो सकता है कोटद्वार-श्रीनगर रोड

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य की सड़कों की स्थिति में आएगा सुधार, आॅल वेदर रोड प्रोजेक्ट में शामिल हो सकता है कोटद्वार-श्रीनगर रोड

देहरादून। राज्य में चारधाम यात्रा मार्ग में पड़ने वाली सड़कों के आॅल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत बेहतर बनाने के लिए केन्द्र सरकार कर रही है। राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से कोटद्वार-श्रीनगर रोड को भी आॅल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत लाने का अनुरोध किया है। इसके बाद अब इस सड़क के बेहतर होने की उम्मीद जगी है। कोटद्वार-श्रीनगर रोड के बन जाने से सड़क हादसों में भी काफी कमी आएगी। उन्होंने हरिद्वार से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण में आ रही दिक्कतों को भी दूर करने की मांग की है।

पौड़ी का प्रवेशद्वार है कोटद्वार

गौरतलब है कि कोटद्वार को पौड़ी जिले को प्रवेशद्वार माना जाता है। ऐसे में यहां से होकर रोजाना सैंकड़ों गाड़ियां गुजरती हैं। बेहतर सड़क की व्यवस्था न होने की वजह से यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। इस वजह से पर्यटन मंत्री ने कोटद्वार-सतपुली-पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को ऑल वेदर रोड में शामिल करने के अनुरोध किया है। 

ये भी पढ़ें - कोर्ट के सहारे डाॅक्टरों को पहाड़ चढ़ाएगी सरकार, बीमारी का बहाना बनाने वालों की होगी जांच 


मुआवजा राशि की मांग

इसके साथ ही उन्होंने हरिद्वार से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण में आ रही दिक्कतों को भी दूर करने की मांग की है। सतपाल महाराज ने हरिद्वार के एडीएम का एक पत्र केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दिया जिसमें उन्हें इस बात से भी अवगत कराया कि यहां से होकर गुजरने वाले हाईवे के चौड़ीकरण में मुआवजे की दिक्कतें आ रही हैं। इसकी वजह से किसान आंदोलन कर रहे हैं और राजमार्ग चौड़ीकरण का काम नहीं हो पा रहा है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस पत्र के आधार पर केंद्रीय मंत्री से शीघ्र मुआवजा राशि जारी करने का अनुरोध किया है। 

 

Todays Beets: