Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एक और उत्तराखंडी को मिली अहम जिम्मेदारी, केआर नौटियाल बने तटरक्षक बल के महानिरीक्षक 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एक और उत्तराखंडी को मिली अहम जिम्मेदारी, केआर नौटियाल बने तटरक्षक बल के महानिरीक्षक 

देहरादून। उत्तराखंड के सैन्य अधिकारियों के नेतृत्व कौशल का लोहा केन्द्र ने भी माना है यही वजह है कि उन्हें बड़े पदों पर तैनात कर अहम जिम्मेदारी देने का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड मूल के केआर नौटियाल को भारतीय तटरक्षक बल  (पूर्वी कमांड) का महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी देश के प्रमुख सैन्य पदों पर उत्तराखंड के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। 

गौरतलब है कि भारतीय सेना के प्रमुख जनरल विपिन रावत, देश के रक्षा सलाहकार अजित डोभाल, आईबी के प्रमुख से लेकर प्रदेश के लोगों की एक लंबी फेहरिस्त है जिन्हें देश की अहम जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि केआर नौटियाल जौनसार बावर इलाके से ताल्लुक रखते हैं और अपने इलाके के दूसरे ऐसे अधिकारी हैं जो इस रैंक पर पहुंचे हैं। 

ये भी पढ़ें - एनसीईआरटी किताबों को लेकर स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कंट्रोल रूम को मिली सैकड़ों शिकायतें, जां...


यहां बता दें कि केआर नौटियाल को 1992 में तटरक्षक पदक और कुछ सालों के बाद राष्ट्रपति से तटरक्षक मेडल भी मिल चुका है। बड़ी बात यह है कि उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा एवं युद्धनीति में स्नातकोत्तर, मानव संसाधन प्रबंधन में व्यवसाय प्रशासन और एनजीओ मैनेजमेंट में डिप्लोमा के अलावा आपदा प्रबंधन एवं पत्रकारिता तथा जनसंचार में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। नौटियाल ने पोतों एवं तटों की अनेकों महत्वपूर्ण नियुक्तियों को संभाला है। केआर नौटियाल की पत्नी सुनीता नौटियाल हैं, उनके दो बेटे हैं। बेटे दिल्ली और चेन्नई में बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ काम कर रहे हैं। नौटियाल ग्राम हाजा जौनसार (देहरादून) के निवासी हैं। वह अपने पैतृक क्षेत्र से ऐसे दूसरे फ्लैग अधिकारी हैं, जो तीन स्टार रैंक तक पहुंचे हैं। 

 

Todays Beets: