Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कुहू गर्ग और रोहन कपूर का एशियन चैम्पियनशिप के लिए हुआ चयन, 24 से 29 अप्रैल को चीन में दिखाएंगे जलवा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कुहू गर्ग और रोहन कपूर का एशियन चैम्पियनशिप के लिए हुआ चयन, 24 से 29 अप्रैल को चीन में दिखाएंगे जलवा

देहरादून। उत्तराखंड की बैडमिंटन खिलाड़ी कुहू गर्ग का चयन एशियन चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। अब वह विश्व स्तर पर अपने हुनर का जलवा दिखाती नजर आएंगी। बता दें कि प्रदेश के खिलाड़ी रोहन कपूर और कुहू गर्ग एक मात्र ऐसी जोड़ी हैं टाॅप 100 के अंदर है। गौर करने वाली बात है कि चीन में 24 अप्रैल से 29 अप्रैल तक बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप का आयोजन होना है और सीनियर वर्ग के लिए इसके लिए दोनों ने क्वालिफाई कर लिया है। उत्तरांचल बैडमिंटन एसोसिएशन ने दोनों खिलाड़ियों को उनके चयन पर बधाई दी है।

 

गौरतलब है कि कुहू गर्ग और रोहन कपूर की जोड़ी विश्व बैडमिंटन के द्वारा जारी की रैंकिंग में 75 वें स्थान पर हैं। ये दोनों प्रदेश की तीसरी ऐसी जोड़ी है जो टाॅप 100 में शामिल है। बता दें कि इससे पहले भी कुहू गर्ग ने कई मुकाबलों में अपने हुनर का जलवा दिखाया है। देश में फरवरी महीने की रैंकिंग के अनुसार मिक्स डबल्स में दूसरे नंबर की खिलाड़ी कुहू गर्ग ने अब एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई किया है।  यहां बता दें कि अब चीन में 24 से 29 अप्रैल के बीच होने वाली एशिया चैम्पियनशिप के मिक्स्ड डबल में दोनों खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन देंगे। इसके लिए प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से उन्हें काफी शुभकामनाएं दी गई हैं। 


ये भी पढ़ें - हल्द्वानी के हंसपुर खत्ता में अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा, खूफिया एजेंसी हुई सतर्क

कुहू गर्ग का यह सीनियर वर्ग में पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। इससे पहले जूनियर वर्ग में वर्ल्ड कप, एशियन चैंपियनशिप में कुहू गर्ग खेल चुकी हैं। बताया कि एशियन चैंपियनशिप में एशिया की टॉप-32 जोड़ियों के बीच मुकाबला होगा। अभी तक सीनियर वर्ग की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कुहू गर्ग व रोहन कूपर की जोड़ी 2018 में आइसलैंड इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी है। जबकि इंडिया इंटरनेशनल सीरीज में रजत पदक भी जीता है। बीडब्ल्यूएफ की ताजा रैंकिंग के अनुसार कुहू-रोहन ने अभी तक 10 अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं खेली हैं। इसमें 21 मुकाबले जीते हैं और 8 में हार मिली है।  

Todays Beets: