Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अल्मोड़ा के ‘लक्ष्य’ ने जीता बुल्गारिया ओपन बैडमिंटन का खिताब, फाइनल में क्रोएशियाई खिलाड़ी को दी शिकस्त

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अल्मोड़ा के ‘लक्ष्य’ ने जीता बुल्गारिया ओपन बैडमिंटन का खिताब, फाइनल में क्रोएशियाई खिलाड़ी को दी शिकस्त

देहरादून। उत्तराखंड के शटलर लक्ष्य सेन ने अपनी सफलता का एक और झंडा गाड़ दिया है। सेन ने अपने शानदार खेल की बदौलत यूरेशिया बुल्गारियन बैडमिंटन ओपन-2017 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने क्रोएशिया के ज्वोनिमिर दुर्किंजक को तीन सेटों में मात दी। बता दें कि सीनियर वर्ग में देश के बाहर लक्ष्य का यह पहला खिताब है। 

बड़े खिलाड़ियों को दी मात

गौरतलब है कि लक्ष्य सेन मूल रूप अल्मोड़ा के रहने वाले हैं और विश्व जूनियर रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। इस टूर्नामेंट में सेन ने पहले ही राउंड से अपने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया और बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड के नंबर एक खिलाड़ी सैम पारसंस को एकतरफा मुकाबले में 21-17 और 21-9 से हरा दिया।  14 से 17 अगस्त तक आयोजित हुई प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने पोलैंड के मिचल रोगाल्शी को 20-22, 21-18 और 21-15 के अंतर से शिकस्त दी।

ये भी पढ़ें - दून में हुए धमाके से लोगों का लगा चीन ने हमला कर दिया, डर के मारे जागकर गुजारी रात


 

क्रोएशिया के खिलाड़ी को हरा जीता खिताब

आपको बता दें कि सेमीफाइनल में लक्ष्य का मुकाबला श्रीलंका के डिनुका करुंरातना को 21-19 और 21-14 से हराकर विदेश में सीनियर वर्ग के अपने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने टूर्नामेंट के नंबर दो सीड ज्वोनिमिर दुर्किंजक को 18-21, 21-12 और 21-17 के अंतर से हराकर एकल खिताब पर कब्जा जमाया। यहां बता दें कि इससे पहले लक्ष्य ने हैदराबाद में सीनियर इंटरनेशनल का खिताब जीता था और पटना सीनियर नेशनल के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे थे। 

Todays Beets: