Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हिमाचल और आंध्रप्रदेश के विशेषज्ञ केदारनाथ में करेंगे मरीजों का लाइव उपचार, जल्द ही शुरू होंगे दो सेंटर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हिमाचल और आंध्रप्रदेश के विशेषज्ञ केदारनाथ में करेंगे मरीजों का लाइव उपचार, जल्द ही शुरू होंगे दो सेंटर

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के दूर-दराज के इलाकों में रहने वालों को जल्द ही बेहतर इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए हिमाचल और आंध्र प्रदेश के विशेषज्ञ डाॅक्टर मरीजों का इलाज लाइव करेंगे। इसके लिए केदारनाथ और सोनप्रयाग में दो सेंटर बनाए जाएंगे। शीतकाल के दौरान केदारनाथ का सेंटर गुप्तकाशी से संचालित किया जाएगा। ये दोनों सेंटर 23 सितंबर से केदारनाथ एवं 24 सितंबर से सोनप्रयाग में काम करना शुरू कर देंगी। हैदराबाद की संस्था पीरामल स्वास्थ्य केंद्र की ओर से टेलीमेडिसिन केंद्रों के प्रबंधन व अनुप्रयोग के लिए पांच फार्मेसिस्टों को प्रशिक्षित किया गया है।

टेलीमेडिसीन के जरिए होगा इलाज

गौरतलब है कि राज्य के दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए दूसरे राज्यों के विशेषज्ञों की मदद भी ली जा रही है। केदारनाथ और सोनप्रयाग में बनाए जाने वाले सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सक टेलीमेडिसिन के जरिए अपनी सेवाएं देंगे। ये दोनों सेंटर 23 सितंबर से केदारनाथ एवं 24 सितंबर से सोनप्रयाग में काम करना शुरू कर देंगी। इस सेवा के शुरू होने से मरीजों को जल्द इलाज मिल पाएगा।

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड चयन आयोग ने 20 पदों के भर्ती पाठ्यक्रम में किया संशोधन, 2008 की नियमावली के तहत होग...


आॅक्सीजन की कमी से परेशानी

आपको बता दें कि समुद्रतल से ज्यादा ऊंचाई होने की वजह से केदारनाथ धाम में ऑक्सीजन की भारी कमी के चलते अक्सर मरीजों को दिक्कतें होने लगती हैं। तत्काल उपचार न मिलने के कारण कई बार तो मरीज की जान भी चली जाती है। सीएमओ रुद्रप्रयाग डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि इन्हीं समस्याओं के मद्देनजर यह पहल की गई है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश व आंध प्रदेश से विशेषज्ञ चिकित्सक लाइव मरीजों को देखेंगे और जो भी दवाइयां लिखेंगे उसका प्रिंट यहां उपलब्ध होगा। इसी आधार पर केंद्र में तैनात फार्मेसिस्ट मरीज को दवाई देगा। 

 

Todays Beets: