Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड का लव जेहाद मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, लगाए गए गंभीर आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड का लव जेहाद मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, लगाए गए गंभीर आरोप

देहरादून। उत्तराखंड का कथित लव जेहाद का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।  इसमें कोर्ट ने सरकार से गुरुवार को होने वाल सुनवाई के दौरान लड़की को पेश करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इस मामले में मुस्लिम लड़के ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर लड़की को पेश करने की गुहार लगाई है। हिंदू लड़की का कथित तौर पर धर्म परिवर्तित कर मुस्लिम युवक से शादी करने के इस मामले में आरोपी लड़का फिलहाल जेल में है और लड़की अपने पिता के पास है।

गौर करने वाली बात है कि हल्द्वानी के रहने वाले एक मुस्लिम युवक दानिश अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वह काठगोदाम की रहने वाली लड़की से प्रेम करता है और दोनांे का निकाह उनकी मर्जी से हुआ है।  यहां बता दें कि लड़की के पिता ने उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया जिसके बाद उसे और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यहां बता दें कि दानिश ने अपनी याचिका में यह भी कहा कि लड़की को उसकी मर्जी के बिना पिता के पास भेज दिया गया जबकि शादी के बाद उसे अपनी पत्नी के साथ रहने का अधिकार है। उसने कोर्ट ने अनुरोध किया कि लड़की को उसके पिता की गिरफ्त से निकालकर उसके पास रहने की इजाजत दी जाए। 


ये भी पढ़ें - राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिशें तेज, हिमालय माउंटेन होम में दिखेगी पहाड़ी संस्कृति

वहीं उत्तराखंड सरकार की ओर से पेश हुए डिप्टी एडवोकेट जनरल मनोज गोरकेला ने पीठ के समक्ष कहा कि आरोपी ने 18 अप्रैल को युवती का अपहरण किया और अगले दिन गाजियाबाद में फर्जी तरीके से युवती का धर्मांतरण कर उसके साथ शादी कर ली। उनका कहना था निकाहनामा फर्जी है और धर्म परिवर्तन से संबंधित दस्तावेज भी फर्जी हैं। बहरहाल पीठ ने कहा कि पहले वह लड़की से बातचीत करना चाहती है।    

Todays Beets: