Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

खाड़ी देशों के साथ गाजियाबाद में भी होगा महाकौथिग, कलाकार बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
खाड़ी देशों के साथ गाजियाबाद में भी होगा महाकौथिग, कलाकार बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

देहरादून। प्रवासी उत्तराखंडियों के बीच लोकप्रिय हो चुके महाकौथिग (पहाड़ी मेला) का आयोजन खाड़ी देशों के अलावा गाजियाबाद में भी आयोजित किया जाएगा। खाड़ी देशों में महाकौथिग 17 से 22 दिसम्बर और गाजियाबाद में 21 से 25 दिसंबर तक होगा। वहीं 24 और 25 दिसंबर को गाजियाबाद महाकौथिग में खाड़ी देशों में प्रतिभाग करने वाले कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। बता दें कि उत्तराखंड की लोक गायिका कल्पना चौहान, राजेन्द्र चौहान और खाड़ी देशों में आयोजन के संयोजक दीपक ध्यानी ने बताया कि साल 2009 से इसका आयोजन किया जा रहा है।

खाड़ी देशों में आयोजन

गौरतलब है कि विदेशों में खासकर खाड़ी देशों में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग रहते हैं। ऐसे में उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के लिए प्रदेश के लोक गायकों और प्रवासी लोगों के जरिए दुबई, बहरीन, कुवैत, मस्कट और दोहा में साल 2009 से ही कौथिग का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार भी 17 से 22 दिसंबर के बीच खाड़ी देशों इसका आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - लक्सर में अज्ञात लोगों ने पति-पत्नी को राॅड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, पुलिस जांच में जुटी


पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा

वहीं गाजियाबाद में भी इसका आयोजन किया जाएगा जिसमें विदेशों में परफाॅर्म करने वाले गायक ही यहां भी अपना जलवा बिखेरेंगे। गाजियाबाद में महाकौथिग का आयोजन 21 से 25 दिसंबर को होगा जबकि 24 और 25 दिसंबर को कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।  हरिद्वार रोड स्थित एमजे रेजीडेंसी में हुई प्रेसवार्ता में लोकगायिका कल्पना चौहान, संगीतकार राजेन्द्र चौहान, खाड़ी देशों में आयोजन के संयोजक दीपक ध्यानी ने बताया कि खाड़ी देशों में दुबई, बहरीन, कुवैत, मस्कट और दोहा में 2009 से प्रवासी बंधु महाकौथिग का आयोजन कर रहे हैं। खाड़ी देशों में प्रवासी उत्तराखंडियों की तादाद करीब एक लाख है। यहां पर गायिका संगीता ढौंडियाल, किशन महिपाल और हास्य कलाकार घनानंद जाएंगे।  इस बार मेले का मुख्य आकर्षण बद्रीनाथ का भव्य दरबार होगा। कौथिग में 125 स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, राज्य मंत्री डा.धन सिंह रावत भी मेले में शिरकत करेंगे। 

 

Todays Beets: