Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चमोली के ‘मेजर प्रीतम’ को मिलेगा उनके साहस और दिलेरी का इनाम, राष्ट्रपति देंगे शांति काल का सर्वोच्च सम्मान 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चमोली के ‘मेजर प्रीतम’ को मिलेगा उनके साहस और दिलेरी का इनाम, राष्ट्रपति देंगे शांति काल का सर्वोच्च सम्मान 

देहरादून।  देश की रक्षा में उत्तराखंड के नौजवानों और अधिकारियों ने हमेशा से ही अग्रणी भूमिका निभाई है। जम्मू कश्मीर में 7 दुर्दांत आतंकियों को मौत के घाट उतारने वाले उत्तराखंड के मेजर प्रीतम सिंह कुंवर को शांति काल का सबसे बड़ा सम्मान कीर्ति चक्र से नवाजा जाएगा। 23 अप्रैल को राष्ट्रपति उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। 

गौरतलब है कि कीर्ती चक्र सैनिकों को असाधारण वीरता, प्रकट शूरता या बलिदान के लिए दिया जाता है। महावीर चक्र के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा सम्मान है। बता दंे कि पिछले साल मार्च के महीने में चमोली के पीपलकोटी इलाके के रहने वाले मेजर प्रीतम सिंह कुंवर ने जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने वाले 7 पास्तिानी आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया था। बता दें कि आतंकी हमले के दौरान अपनी जान की परवाह न करने वाले 5 जवानों को कीर्ति चक्र से सम्मानित करने की घोषणा हुई थी। इनमें से 3 जवानों को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया है जबकि गढ़वाल राईफल के मेजर प्रीतम सिंह कुंवर और सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन कुमार चीता को अद्भुत रणकौशल दिखाने के लिए सम्मान दिया जा रहा है।


ये भी पढ़ें - सरकार ने समान कार्य के लिए समान वेतन के आदेश को किया निरस्त, हाईकोर्ट में याचिका खारिज

गौर करने वाली बात है कि 26 मई 2017 को उरी सेक्टर में 4 गढ़वाल राईफल के मेजर प्रीतम सिंह कुंवर के नेतृत्व में 17 सदस्यीय टीम ने लंबी मुठभेड़ के बाद 7 आतंकवादियों को मार गिराया था। वहीं चेतन कुमार चीता भी जम्मू-कश्मीर के हाजिन सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए बुरी तरह जख्मी हुए थे। उन्हें 9 गोलियां मारी गई थीं लेकिन वो इससे उबरकर फिर से जंग के मैदान में लौटने के लिए कमर कस रहे हैं। चीता मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। मेजर प्रीतम सिंह कुंवर को कीर्ति चक्र सम्मान मिलने से पूरी चमोली जिले में खुशी की लहर है। 

Todays Beets: