Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुप्तकाशी की ‘ममता’ बनी राज्य की पहली महिला कमर्शियल ड्राइवर, सरकार से कैब सेवा शुरू करने का किया अनुरोध

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुप्तकाशी की ‘ममता’ बनी राज्य की पहली महिला कमर्शियल ड्राइवर, सरकार से कैब सेवा शुरू करने का किया अनुरोध

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड की बेटियों ने भी हर स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस कड़ी में ममता पुजारी का नाम भी अब जुड़ गया है। ममता राज्य की पहली कमर्शियल महिला ड्राइवर बन गई हैं। गाड़ी चलाने के अपने शौक को ममता ने अपना पेशा बना लिया और राज्य की सहेली ट्रस्ट की ओर से उन्हें कमर्शियल महिला ड्राइवर का लाईसेंस दिया गया। बता दें कि सहेली ट्रस्ट जल्द ही शहर में महिला कैब की शुरुआत करने जा रही है। 

ट्रस्ट की वैन चलाती हैं

गौरतलब है कि 33 साल की ममता पुजारी रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी इलाके की रहने वाली हैं। उनका कहना है कि परिस्थितियां कभी भी बदल सकती हैं ऐसे में कोई भी काम सीखने में कोई बुराई नहीं है। बता दें कि ममता को शुरू से ही गाड़ियां चलाने का शौक रहा है। नौकरी के अभाव में उनके लिए जीवन चलाना मुश्किल हो रहा था ऐसे में जब उन्हें ड्राइवर की नौकरी का पता चला तो उन्हें फौरन आवेदन भी कर दिया। वहीं ट्रस्ट की ओर से एक नई पहल के रूप में लेते आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि ममता फिलहाल ट्रस्ट में काम कर रही लड़कियों को लाने और ले जाने का काम कर रही हैं और वह संस्था की ही वैन चलाती हैं। 

ये भी पढ़ें - बैंक खाता आधार से नहीं जुड़वाने वाले हजारों वृद्धावस्था पेंशनधारकों को झटका, विभाग ने पेंशन भु...


सरकार से महिला कैब सेवा शुरू करने का अनुरोध

आपको बता दें कि ममता पुजारी ने प्रदेश सरकार से भी यह अनुरोध किया है कि सरकारी स्तर पर कैब सेवा शुरू की जाती है तो पूरे राज्य में लड़कियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाया जा सकेगा। ममता पुजारी का कहना है कि सरकार के स्तर पर ऐसी सेवा के शुरू होने से महिलाओं और लड़कियों को कैब सुरक्षा मिलने के साथ, महिला चालक के फील्ड में आने का मौका मिलेगा। ममता ने कहा कि मुझे कॉमर्शियल महिला ड्राइवर बनने में बेहद खुशी हो रही है। ममता की दो बड़ी बहनें भी हैं और दोनों की शादियां हो चुकी हैं ऐसे में वह अपने माता-पिता की इकलौता सहारा हैं। सहेली संस्था के ट्रस्टी नितिन पांडे का कहना है कि कम पढ़े लिखे होने के कारण महिलाएं स्वयं को कमजोर समझती हैं। उन्हें नौकरी के अवसर नहीं मिल पाते। ऐसे में उनका कोई न कोई हुनर उन्हें आगे लाता है जिस तरह से ममता का हुनर उसे आगे लाया। गाड़ी चलाने में मास्टर ममता आज उत्तराखंड की पहली कॉमर्शियल महिला ड्राइवर बन गई है।

Todays Beets: