Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

खूबसूरत ‘मासरताल’ बन सकता है पर्यटन का नया मुकाम, 2 अलग रंगों का ताल बना कौतूहल का विषय

अंग्वाल न्यूज डेस्क
खूबसूरत ‘मासरताल’ बन सकता है पर्यटन का नया मुकाम, 2 अलग रंगों का ताल बना कौतूहल का विषय

देहरादून। उत्तराखंड को कुदरत ने बेपनाह खूबसूरती बख्शी है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को अपनी यादों में बसा लेने के लिए दुनिया भर से सैलानी आते हैं। केदारनाथ के पैदल कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाला मासरताल भी एक ऐसा ही खूबसूरत स्थल है। यहां पर थोड़ी ही दूरी पर 2 ताल मौजूद है और दोनों का रंग अलग है। एक का रंग हरा है तो दूसरे का रंग मटमैला है। इस जगह को पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए यहां के लोगों ने कई बार यात्रा भी निकाली लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया जा सका है।

गौरतलब है कि केदारनाथ पैदल कांवड़ यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले इन दोनों तालों में से एक की लंबाई करीब 300 मीटर है तो वहीं दूसरे की लंबाई 250 मीटर है। अभी इनकी गहराई के बारे में पता नहीं लग पाया है। यहां आने वाले लोगों को यह बात हैरान करती है जहां इस रास्ते में पानी का कोई श्रोत नहीं है लेकिन यहां मौजूद 2 अलग-अलग रंगों के ताल उन्हें हैरान करता है।

ये भी पढ़ें - जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर फूटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा, 150 से ज्यादा ने थामा भाजपा का दामन


यहां बता दें कि मासरताल समुद्र तल से करीब 7 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है और बेहद ही खूबसूरत है। सड़क के रास्ते से करीब 9 किलोमीटर पैदल चलने के बाद यहां पहुंचा जा सकता है। यहां पहुंचकर पर्यटक प्रकृति के अद्भुत नजारे को देखकर रोमांचित हो उठते हैं। यहां पर काफी संख्या में पर्यटकों के अलावा ट्रैकर भी पहुंचते हैं। इन दोनों तालों के पानी का अलग रंग सैलानियों के लिए एक रहस्य बना हुआ है। 

गौर करने वाली बात है कि तालों सामने बर्फ से ढंकी पहाड़ी दिखाई देती है। यहां कुछ लोगों ने अपनी छानियां बनाई हुई हैं लेकिन सड़क से दूर होने की वजह से पर्यटन के लिहाज से इसे विकसित नहीं किया जा सका है। 

Todays Beets: