Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुख्यमंत्री के हेलीकाॅप्टर लैंडिंग विवाद को सुलझाने की कोशिश, सेना और सरकार के बीच हुई बैठक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुख्यमंत्री के हेलीकाॅप्टर लैंडिंग विवाद को सुलझाने की कोशिश, सेना और सरकार के बीच हुई बैठक

देहरादून। सेना द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के हेलीकाॅप्टर को नहीं उतरने देने की घटना के बाद मंगलवार को सेना के अधिकारियों और सरकार के बीच बात की गई है। हालांकि इस बात का कुछ पता नहीं चला कि किन बातों पर निर्णय लिया गया। सेना की तरह से कहा गया है कि सेना और राज्य सरकार के बीच हो रहे विवाद का स्थाई निपटारा जरूरी है और इसके लिए केंद्र सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ेगा। 

चर्चा के बिंदुओं का खुलासा नहीं

बता दें कि रविवार को सेना के अधिकार ने हैलीपैड पर ड्रम रख दिया था जिसकी वजह से सीएम का हेलीकाॅप्टर नियत जगह पर नहीं उतर पाया था। इस बात को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी। लैंडिंग को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद सचिवालय में मुख्य सचिव और प्रदेश के डीजीपी की मौजूदगी में सेना के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। करीब आधे घंटे चली बैठक में किन बातों पर चर्चा की गई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।


ये भी पढ़ें - जन्मदिन मनाकर लौट रहे पौड़ी के 5 युवकों की कार गिरी खाई में, 4 की मौके पर मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

विवादों के स्थायी समाधान की है दरकार 

सेना और आम लोगों के बीच आए दिन होने वाले विवादों को खत्म करने के लिए इन मामलों का स्थायी समाधान किए जाने की जरूरत है, लेकिन यह प्रक्रिया राज्य सरकार और सेना के स्थानीय प्रशासन की सहमति से संभव नहीं है। इसके लिए केंद्र सरकार के स्तर पर ही पहल करनी होगी। जब तक रक्षा मंत्रालय के स्तर पर सेना क्षेत्र के बीच से गुजरने वाले रास्तों का विकल्प और जमीनों को लेकर फैसला नहीं होता, तब तक यह विवाद खत्म नहीं हो सकते हैं। राज्य और केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार होने के कारण ऐसी संभावना बन सकती है लेकिन इसके लिए राज्य सरकार को पहल करनी होगी। 

Todays Beets: