Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

# MeToo - भाजपा नेता के खिलाफ पीड़िता ने SSP को Mail से भेजी तहरीर , यौन शोषण के मामले में कार्रवाई की मांग

अंग्वाल संवाददाता
# MeToo - भाजपा नेता के खिलाफ पीड़िता ने SSP को Mail से भेजी तहरीर , यौन शोषण के मामले में कार्रवाई की मांग

देहरादून ।  #METOO कैंपेन के चलते विवादों में घिरे भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय कुमार को पद से हटा दिया गया है, लेकिन उनकी मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। शारीरिक शौषण और मानसिक उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे संजय कुमार के खिलाफ पीड़िता ने ई-मेल के जरिए एसएसपी को अपनी तहरीर भेजी है। पीड़िता ने भाजपा नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इतना ही नहीं पीड़िता ने ईमेल से भेजी गई अपनी तहरीर में संजय कुमार के अलावा भाजपा से जुड़े एक दंपति पर भी आरोप लगाए गए हैं। 

महिला कार्यकर्ता ने लगाए थे आरोप

बता दें कि भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता ने पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय कुमार पर शोषण करने के साथ ही कई अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि आरोपों के मीडिया में उजागर होने के साथ ही पार्टी ने उन्हें पद से हटा दिया था, लेकिन पीड़िता ने अब भाजपा नेता के खिलाफ एसएसपी को ईमेल के जरिए अपनी शिकायत भेजी है। पीड़िता ने प्रदेश संगठन मंत्री रहे संजय कुमार पर मोबाइल पर अश्लील सामग्री भेजने के साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।

मीडिया में जाकर दिए थे साक्ष्य


पीड़िता ने हिंदी दैनिक अमर उजाला के दफ्तर में जाकर अपनी पीड़ा बताई थी। इतना ही नहीं उसने यौन उत्पीड़न के साक्ष्य भी उपलब्ध करवाए थे। मीडिया में जाने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने संजय कुमार को पद से हटाने का ऐलान कर दिया था। 

मीडिया को भी भेजी तहरीर की कॉपी

अब पीड़िता ने संजय कुमार के खिलाफ तहरीर की कॉपी ईमेल के जरिए एसएसपी को भेजने के साथ ही कई मीडिया हाउस को भी भेजी है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती का कहना है कि पुलिस कई बार पीड़ित से बात करने का प्रयास कर चुकी है, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो पाईं। जिले से बाहर होने के कारण मुझे ई-मेल पर तहरीर आने की जानकारी नहीं है। रविवार को ही इस बारे में कुछ बता पाऊंगी। यदि पीड़िता की तरफ से तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

Todays Beets: