Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत-नेपाल सीमा पर साहसिक पर्यटन के तहत विकसित होंगे होमस्टे क्लस्टर , वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा एक चोटी का नाम - सतपाल महाराज

अंग्वाल संवाददाता
भारत-नेपाल सीमा पर साहसिक पर्यटन के तहत विकसित होंगे होमस्टे क्लस्टर , वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा एक चोटी का नाम - सतपाल महाराज

देहरादून । भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक और पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को उत्तराखंड के सिंचाई और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नेपाल के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित पर्यटन मुख्यालय  में आयोजित इस अनौपचारिक मुलाकात के दौरान पर्यटन मंत्री और प्रतिनिधि मंडल ने दोनों देशों के बीच पर्यटन प्रोत्साहन, कैलाश मानसरोवर यात्रा, होमस्टे, अवसंरचना विकास तथा दोनों देशों के बीच लोगों की आवाजाही बढ़ाने सहित  विभिन्न विषयों पर बातचीत की। इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि भारत के धारचूला और नेपाल के दार्चुला को जोड़ने वाला पुल काफी पुराना हो चुका है और इस पर एक नया पुल बनाने की आवश्यकता है जिससे कि दोनों देशों के बीच लोगों की आवाजाही आसान हो सके। वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक चोटी का नाम रखा जाएगा, जिसकी अभी खोज की जानी है। इसके लिए जल्द पर्वतारोही निकलेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर साहसिक पर्यटन के तहत होमस्टे कलस्टर विकसित किए जाएंगे।

हाईकोर्ट ने अश्लील साइट्स को फौरन बंद करने के दिए आदेश, नहीं मानने पर लाईसेंस होगा निरस्त 

धनगढ़ी के लिए बस सेवा

अनौपचारिक मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में पर्यटन मंत्री ने कहा कि नेपाल तथा भारत के बीच प्रगाढ़ सांस्कृतिक, राजनीति तथा सामाजिक संबंध रहे हैं। दोनों देशों की आर्थिकी एक दूसरे से भौगोलिक रूप से  जुड़ी रही है । उन्होंने कहा कि धनगढ़ी के लिए बस सेवा शुरू करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम से सिद्ध बाबा की यात्रा के लिए बातचीत चल रही है। इस दौरान उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रा, कैलाश तथा पंचेश्वर बांध योजना पर भी प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की। नेपाली प्रतिनिधिमंडल में नेपाल के पर्यटन सचिव सुधीर कुमार कोइराला, पर्यटन विशेषज्ञ सुश्री अनु कुमारी लामा आदि सम्मिलित रहे।

हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय बना अखाड़ा, कर्मचारियों और छात्रों के बीच जमकर मारपीट

अज्ञात चोटी का नाम वाजपेई के नाम पर

इस दौरान पर्यटन मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि एक अज्ञात चोटी की खोज कर उसका नाम भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखे जाने की योजना है। इसके लिए राज्य के कुछ पर्वतारोही उस चोटी की खोज पर बहुत जल्द निकलने वाले हैं । 


काशीपुर में बनेगा राज्य का पहला एरोमा पार्क, हजारों नौजवानों को मिलेगा रोजगार

विदेश मंत्रालय से होगी बात

वहीं सतपाल महाराज ने भारत के धारचूला और नेपाल के दार्चुला को जोड़ने वाला पुल की बाबत कहा कि अब ये पुल काफी पुराना हो चुका है । यहां अब एक नया पुल बनाने की आवश्यकता है जिससे कि दोनों देशों के बीच लोगों की आवाजाही आसान हो सके। इस संबंध में उनके द्वारा विदेश मंत्रालय से अवश्य संपर्क स्थापित किया गया है । उन्होंने कहा कि नेपाल से बहुत सारे लोग इलाज करवाने के लिए भारत आते हैं भारतीय अस्पतालों में उनके इलाज के लिए बेहतर प्रबंध किए जाने की आवश्यकता है।

टिहरी की ‘प्रिया’ के गढ़वाली गीतों ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, यू ट्यूब पर मिले 30 हजार लाइक्स

साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं

पर्यटन मंत्री ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर सहासिक पर्यटन की अपार संभावनाओं से भरे हुए कई महत्वपूर्ण और दर्शनीय  गंतव्य स्थित है ।   राज्य सरकार की योजना है कि इन स्थानों पर होमस्टे क्लस्टर विकसित करते हुए पर्यटकों को यहां आने के लिए आमंत्रित किया जाए और इन्हें नए पर्यटक गंतव्य के रूप में स्थापित किया जाए । 

Todays Beets: