Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में नहीं होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल, बुनियादी सुविधाओं की कमी का दिया हवाला, गोवा को मिली मेजबानी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में नहीं होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल, बुनियादी सुविधाओं की कमी का दिया हवाला, गोवा को मिली मेजबानी 

देहरादून। उत्तराखंड के खेल प्रेमियों को एक बड़ा झटका लगा है। अगले साल राज्य में प्रस्तावित 38वां राष्ट्रीय खेल का आयोजन यहां नहीं किया जाएगा। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण खेल के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं का विकास न होना बताया जा रहा है। अब यह खेल गोवा में आयोजित किए जाएंगे। अब उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य में 2019 या 2020 में ही राष्ट्रीय खेल हो सकेंगे। हालांकि राज्य के खेल मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि वे दिल्ली जाकर इसके बारे में बात करेंगे और प्रदेश में राष्ट्रीय खेल आयोजित कराकर रहेंगे। उनके अनुसार राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य की तैयारियां पूरी हैं।

गोवा को मिली मेजबानी

गौरतलब है कि भारतीय ओलंपिक संघ ने 2018 में नेशनल गेम्स उत्तराखंड में कराने का फैसला लिया था। जानकारी के मुताबिक खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ गोवा पर 36वें राष्ट्रीय खेल कराने के लिए लंबे समय से दबाव बनाए हुए थे। खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अब नवंबर, 2018 में राष्ट्रीय खेल आयोजित कराने के लिए अपनी सहमति दे दी है। 

ये भी पढ़ें - केन्द्र सरकार के ‘टाॅप्स’ में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी शामिल, हर महीने मिलेंगे 50 हजार रुपये

2019 या 2020 में होंगे नेशनल खेल


उत्तराखंड में नेशनल गेम्स की तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने अब अगले साल होने वाले खेल की मेजबानी गोवा को दे दी है। राष्ट्रीय खेलों को लेकर बनी उत्तराखंड की आयोजन समिति के सचिव निर्वाण मुखर्जी ने बताया कि उनकी भारतीय ओलंपिक संघ के सचिव राजीव मेहता से बात हुई है। उन्होंने बताया है कि 2018 में गोवा में राष्ट्रीय खेल होने हैं, ऐसे में उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल 2019 या 2020 में होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में अभी खेलों की तैयारी के लिए कई काम होने बाकी है। गोवा को आयोजन की मेजबानी मिलने से प्रदेश को तैयारियों का समय मिल जाएगा। आपको बता दें कि गोवा में 36वें राष्ट्रीय खेल सितंबर 2016 में होने थे जबकि छत्तीसगढ़ में 37वां राष्ट्रीय खेल दिसंबर 2017 में होना था लेकिन दोनों राज्यों में खेल ढांचा तैयार नहीं होने के कारण राष्ट्रीय खेल नहीं हो पाए। 

 

  

Todays Beets: