Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कुलगाम में आतंकियों से लोहा लेते हुए घायल हुआ हर्रावाला का सपूत, दिल्ली में चल रहा इलाज, सीएम ने की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कुलगाम में आतंकियों से लोहा लेते हुए घायल हुआ हर्रावाला का सपूत, दिल्ली में चल रहा इलाज, सीएम ने की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

देहरादून। उत्तराखंड के नौजवान देश रक्षा के मामले में हमेशा से आगे रहे हैं। बीते दिनों कुलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में उनसे लोहा लेते हुए देहरादून के हर्रावाला इलाके के नायक दीपक नैनवाल बुरी तरह से घायल हो गए। फिलहाल उनका इलाज दिल्ली में सेना के अस्पताल में चल रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश के कई जवानों ने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। 

गौरतलब है कि सेना को खूफिया जानकारी मिली थी कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना की संयुक्त कार्रवाई में 2 आतंकी मारे भी गए थे। सेना की उस टीम में देहरादून के हर्रावाला इलाके के निवासी नायक दीपक कुमार नैनवाल भी शामिल थे। आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी में दीपक बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें श्रीनगर में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके बाद उन्हें दिल्ली के आरआर अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। 


ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में 8 मई से गढ़वाल राईफल्स रेजीमेंटल केंद्र करेगा भर्ती, स्पोर्टस कोटे में मिलेगी छूट 

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दीपक की बहादुरी पर गर्व करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। दीपक के परिजनों के अनुसार दो गोली लगने के कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल वह आइसीयू में भर्ती हैं। दीपक के पिता चक्रधर प्रसाद, माता पार्वती, पत्नी च्योति और बच्चे रेयांश व लावण्या दिल्ली में हैं। बता दें कि दीपक नैनवाल के परिवार की सैन्य पृष्ठभूमि रही है। उनके पिता भी सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। पिता ने अपने बेटे की बहादुरी और दिलेरी पर उसकी प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री ने उनके पिता से बातकर दीपक नैनवाल का हाल जाना है।

Todays Beets: