Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दून समेत पूरे प्रदेश में जमीन खरीदना हुआ महंगा, आज से नए सर्किल रेट हुए लागू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दून समेत पूरे प्रदेश में जमीन खरीदना हुआ महंगा, आज से नए सर्किल रेट हुए लागू

देहरादून। देहरादून के साथ पूरे राज्य में आज से नए सर्किल रेट लागू हो गए। यानी कि आज से दून के साथ दूसरे जगहों पर भी जमीन खरीदना महंगा हो गया है। बता दें कि शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में सर्किल रेट बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा दी गई थी लेकिन शनिवार और रविवार को छुट्टी होने की वजह से यह प्रभाव में नहीं आ सका ऐसे में आज से यह लागू हो गया है। सरकार ने इसे एनआईसी की वेबसाइट पर डाल दिया है। इसके साथ ही नए सर्किल रेट के बारे भी जानकरी दी गई है। 

शहर से लगने वाले इलाकों में दाम बढ़े

गौरतलब है कि एडीएम वित्त वीर सिंह बुदियाल ने बताया कि नए सर्किल रेट लागू करने की सभी तैयारी कर ली गई हैं। एनआईसी की वेबसाइट पर अधिकृत रेट उपलब्ध करा दिए जाएंगे। साथ ही नए रेट बुकलेट फार्म में भी उपलब्ध कराए जाएंगे। आज से नई दरों के हिसाब से जमीनों की रजिस्ट्री शुरू हो गई है। बता दें कि इस बार शहरी इलाकों की जमीनों की कीमतों में ज्यादा इजाफा नहीं किया गया है लेकिन शहर से लगते हुए इलाकों की जमीनों के दाम बढ़ाए गए हैं। अधिकारी सौजन्या जावलकर ने बताया कि राज्य में बढ़े हुए सर्किल रेट लागू करने के आदेश कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें -पलायन पर रोक लगाने की कवायद तेज, सरकार पहाड़ी जिलों में लगाएगी छोटे उद्योग

यहां बढ़े सबसे ज्यादा दाम 


यहां बता दें कि 12 जनवरी को त्रिवेन्द्र रावत की कैबिनेट ने प्रदेश में सर्किल रेट बढ़ाए जाने के फैसले पर मुहर लगा दी थी। इसमें हरिद्वार में हर की पैड़ी और दून में जमीनें खरीदना सबसे ज्यादा महंगा हो गया है। हरिद्वार के हर की पैड़ी में प्रति वर्ग मीटर 56,300 रुपये निर्धारित है। रुड़की के प्रमुख मार्गों पर न्यूनतम 6 फीसदी से 233 फीसदी रेट बढ़े हैं। कृषि भूमि में हरिद्वार-रुड़की मार्ग पर ज्यादा बढ़ोतरी हुई। दून के राजपुर रोड पर सड़क के दो सौ मीटर दायरे में रेट 50,000 वर्ग मीटर ही रखे हैं। बता दें कि जनवरी 2016 में भी इस रोड का सर्किल रेट यही था। ऋषिकेश, रानीपोखरी और रायवाला के मुख्य मार्गों के क्षेत्रों में भी सर्किल रेट 50 फीसदी बढ़ाए गए।

टिहरी और अल्मोड़ा में रेट में कमी

यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि सरकार ने जहां कुछ इलाकों में सर्किल रेट बढ़ाए हैं तो वहीं कुछ इलाकों में रेट घटाए भी हैं। अल्मोड़ा और टिहरी मंे पहले ही सर्किल रेट काफी ज्यादा था ऐसे में सरकार ने वहां रेट में 30 फीसदी की कमी की है।  

Todays Beets: