Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शिक्षा विभाग ने तबादला नीति का प्रस्ताव किया तैयार, खाली पदों के सापेक्ष ही होंगे तबादले 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शिक्षा विभाग ने तबादला नीति का प्रस्ताव किया तैयार, खाली पदों के सापेक्ष ही होंगे तबादले 

देहरादून। राज्य के शिक्षा विभाग ने तबादला नीति का प्रस्ताव पूरी तरह से तैयार कर लिया है। तबादला नियमावली संशोधन समिति ने विभाग के प्रस्ताव में कई बदलाव किए हैं।  इस नए प्रस्ताव को शिक्षक संगठनों को सौंप दिया गया है।  नए प्रस्ताव में तबादलों की संख्या निर्धारित नहीं की गई है जितने खाली पद होंने उतने ही लोगों के तबादले किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रतिनियुक्ति वाले तबादलों को सर्वोच्च सुगम में माना जाएगा। मौजूदा नीति के विवादित धारा 29 ए की व्यवस्था को भी खत्म कर दिया गया है।

तबादला नीति की जगह तबादला कानून

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के तीनों संगठनों ने साफ किया है उन्हें तबादला कानून से अलावा कोई दूसरी नीति-नियमावली स्वीकार नहीं है।  शिक्षा निदेशालय में तबादला नियमावली संशेधन समिति की बैठक में शिक्षक नेताओं ने नियमावली को खारिज किया। शिक्षक संगठनों का कहना है कि नीतियों की वजह से भ्रष्टाचार होता है उसके लिए कानून लाना ज्यादा जरूरी है। शिक्षक संगठनों के प्रांतीय और जिला अध्यक्ष, सचिव और महामंत्री को पद पर रहने तक छूट रहेगी। लगतार 5 सालों तक एक ही पद पर रहने के बाद उनका भी तबादला किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड के इस ‘लाल’ ने किया कमाल, ‘न्यूटन’ को पहुंचाया आॅस्कर की रेस में 

कोटीकरण-नियुक्ति

-कोटीकरण कमिश्नर की अध्यक्षता में कमेटी करेगी, 

-शिक्षक नेता सदस्य होंगे। 

-महिलाएं डी श्रेणी और मेरिट पर सुगम में नियुक्ति। 


-तबादले 4 श्रेणी में होंगे। 

अनिवार्य तबादला

सुगम में ए श्रेणी में पांच, बी श्रेणी में छह और सी श्रेणी के स्कूल में 7 वर्ष सेवा पर दुर्गम में तबादला होगा। सुगम में 10, 12 व 14 साल सेवा वालों को प्राथमिकता। दुर्गम के डी, ई, एफ में सेवा अवधि क्रम उलटा होगा।

इन्हें मिलेगी छूट

वैसे स्कूली शिक्षक जिनके पति या पत्नी सेना में हैं उन्हें तबादले में छूट मिलेगी लेकिन उनके साथ भी यह शर्त है कि वे 58 वर्ष की आयु और दुर्गम में 8 से 12 साल की सेवा पूरी कर चुके हों। इसके साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को भी तबादला में छूट दी गई है। जो लोग कैंसर, टीबी, ब्लड कैंसर, एचआईवी, बाईपास सर्जरी, हार्ट प्राॅब्लम जैसी खतरनाक बीमारी पीड़ित हैं उन्हें तबादला में छूट मिलेगी। 

 

Todays Beets: