Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बागनाथ धाम मंदिर के अंदर अब नहीं होगी पूजा, यजमानों को जबर्दस्ती लाने वाले पुरोहितों पर होगी कार्रवाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बागनाथ धाम मंदिर के अंदर अब नहीं होगी पूजा, यजमानों को जबर्दस्ती लाने वाले पुरोहितों पर होगी कार्रवाई

बागेश्वर। बागेश्वर जिले के प्रसिद्ध बागनाथ मंदिर में अब श्रद्धालु मंदिर के अंदर पूजा नहीं कर पाएंगे। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में बीड़ी, गुटखा, सिगरेट या तंबाकू लेकर प्रवेश करने पर भी रोक लगा दी गई है। पुरोहितों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शाम को 5 बजे के बाद वे भक्तों और श्रद्धालुओं को टीका भी नहीं लगा सकेंगे। 

गौरतलब है कि बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में मंदिर प्रबंधन समिति ने पूजा-पाठ के नियम निर्धारित कर दिए हैं। प्रबंधन समिति और पुरोहितों की बैठक में पर्यटकों व श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं। अब मंदिर के भीतर पूजा-पाठ नहीं कराई जा सकेगी। शाम के 5 बजे के बाद इस मंदिर में भक्तों को टीका तक नहीं लगाया जा सकेगा। 

ये भी पढ़ें - विदेशी निवेशकों को लुभाएगा उत्तराखंड, अक्टूबर में आयोजित होगा निवेशक सम्मेलन


यहां बता दें कि मंदिर परिसर में बीड़ी, गुटखा, सिगरेट या फिर तंबाकू लेकर भी प्रवेश करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अब जिन भी श्रद्धालुओं को शिवलिंग की पूजा करानी है तो वे यजमान की मदद से ही पूजा कर सकेंगे। सभी पुरोहितों को अपने आसन पर बैठकर ही पूजा करा सकेंगे। इसके साथ ही मंदिर समिति ने पुरोहितों और उनके लोगों पर सख्ती करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति किसी को भी जबर्दस्ती पकड़कर मंदिर के अंदर नहीं लाएगा। मंदिर में किसी भी पुरोहित को स्थाई आसन नहीं दिया जाएगा जो भी पुरोहित सुबह पहले मंदिर में आएगा वह कहीं भी आसन लगा सकता है। 

गौर करने वाली बात है कि मंदिर समिति के द्वारा समय-समय पर शिकायतों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद यदि कोई पुरोहित बैठक में तय की गई व्यवस्थाओं का उल्लंघन करता है तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

Todays Beets: