Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नियमों की धज्जियां उड़ाकर फर्राटा भरने वाले हो जाएं सावधान, आज से ‘तीसरी आंख’ रखेगी नजर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नियमों की धज्जियां उड़ाकर फर्राटा भरने वाले हो जाएं सावधान, आज से ‘तीसरी आंख’ रखेगी नजर

देहरादून। रेड लाइट जंप करने या फिर जाम के खत्म होते ही सड़कों पर फर्राटा भरने के आदी हो चुके वाहन चालक सावधान हो जाएं। सोमवार से शहर व आसपास के क्षेत्र में लगे ऑटोमैटिक कैमरे सक्रिय हो जाएंगे। इन कैमरों में ओवरस्पीड वाहन की तस्वीर कैद होगी जिसके बाद चालान वाहन स्वामी के घर पहुंचेगा। शहर में दो जगह रेड लाइट जंप करने पर भी इसी तरह कार्रवाई होगी। बता दें कि फिलहाल ये कैमरे महाराजा अग्रसेन चौक, एनआईईपीवीडी, नंदा की चौकी, एफआरआई, मंडी चौक और मसूरी डायवर्जन पर लगे हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसके बाद से ही सड़कांे पर सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी गई थी। इसके लिए शहर और आसपास के क्षेत्र में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत कैमरे लगाए गए थे। बता दें कि इनमें दो तरह के कैमरे शामिल हैं। पहला थ्री डी राडार स्पीड वॉयलेशन चेक कैमरा सिस्टम और दूसरा ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्नीशन (पहचान) सिस्टम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - जल्द ही भारत और नेपाल के बीच शुरू होगी बस सेवा!, एसटीए ने रोडवेज को दी परमिट 


यहां बता दें कि एसपी ट्रैफिक का कहना है कि ज्यादातार सड़क हादसा तेज रफ्तार की वजह से होती है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किया जाएगा। इसके साथ ही हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार लगातार नियम तोड़ने वाले चालकों का लाईसेंस भी निरस्त किया जाएगा। 

इसके साथ ही यातायात पुलिस ने फैंसी हाॅर्न और माॅडिफायड साइलेंसर वाली गाड़ी पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। ऐसी गाड़ियों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। इस तरह की गाड़ियों पर सोमवार से 15 दिनों का अभियान चलाया जाएगा। 

Todays Beets: