Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के दावों की खुली पोल, डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ रही तादाद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य में स्वास्थ्य विभाग के दावों की खुली पोल, डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ रही तादाद

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की विदाई के साथ ही बीमारियों ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू का मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि इससे पहले देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश में डेंगू के कई मामले सामने आए थे। अब दून में स्वाइन फ्लू के मरीजों की पुष्टि होने से एक बाद फिर से स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खुल गई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी कर बच्चों को पूरी बाजू की शर्ट और पैंट पहनने के लिए कहा गया था। 

गौरतलब है कि मौसम के बदलाव पर मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों में लगातार इजाफा देखा गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पानी जमा होने वाली जगहों पर कीटनाशक और मच्छरों को मारने वाली दवाओं के छिड़काव का दावा किया जाता है। इसके बावजूद शहरों में स्वाइन फ्लू के मरीजों की पुष्टि होने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। 

ये भी पढ़ें - देहरादून में 21 से 23 सितम्बर तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, सितारों का लगेगा जमावड़ा 


यहां बता दें कि प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव के द्वारा सभी अस्पतालों में डेंगू, चिकनगुनिया और स्वाइनफ्लू जैसी बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए ‘आइसोलेशन वार्ड’ बनाने के आदेश दिए हैं। खबरों के अनुसार ताजा मामले में जिन 2 महिलाओं में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है उनमें से एक हरिद्वार और 1 देहरादून की रहने वाली हैं। 

गौर करने वाली बात है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों महिलाओं को जौलीग्रांट हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सभी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की दवा ‘टेमी फ्लू’ के अलावा पर्याप्त मात्रा में मास्क, आक्सीजन सिलिंडर, टेस्टिंग किट रखवा दी गईं हैं। अस्पतालों में दवाइयों की कमी नहीं हो इसके लिए अतिरिक्त दवाइयां, मास्क और टेस्टिंग किट मंगाए गए हैं। सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता का कहना है कि जरूरत पड़ने पर स्थानीय स्तर पर भी दवाइयां और मास्क खरीदे जाएंगे लेकिन कई अस्पतालों में पैरा मेडिकल स्टाफ के पास न तो मास्क हैं और न ही बीमारी की जांच के लिए उपकरण ही मौजूद हैं।

Todays Beets: