Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी मिलेगा मुफ्त इलाज, सरकार शुरू करेगी नई बीमा योजना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी मिलेगा मुफ्त इलाज, सरकार शुरू करेगी नई बीमा योजना

देहरादून। राज्य के अस्पतालों में अब ओपीडी में दिखाने आने वाले मरीजों को भी अब मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। प्रदेश सरकार ने 18 साल से कम और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को ओपीडी में निःशुल्क इलाज देने के लिए नई बीमा योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में इस पर मुहर लगाई गई है। इस बीमा योजना के तहत अस्पतालों को इम्पैन्ल्ड कर इलाज की दर तय की जाएगी। गौर करने वाली बात है कि हेल्थ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के पहले चरण में सरकार ने टिहरी और देवप्रयाग अस्पताल को हिमालयन अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिया है।

गौरतलब है कि मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की गवर्निंग बॉडी की बैठक के बाद इस बात का निर्णय लिया गया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए भी बीमा योजना की शुरुआत की जाएगी। बैठक के बाद अधिकारी ने बताया कि योजना को शुरू करने के लिए इलेक्ट्रानिक हेल्थ रिकार्ड तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें – बाघों के पुनर्वास को लेकर गलत जानकारी देने पर हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई लताड़, कहा- लानत है सर...


 यहां बता दें कि स्वास्थ्य व्यवस्था को आम लोगों तक पहुंचाने के पहले चरण में सरकार ने टिहरी और देवप्रयाग अस्पताल को हिमालयन अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिया है। दूसरे चरण में अब ओपीडी बीमा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।  बताया जा रहा है कि ओपीडी योजना की शुरुआत होने से करीब 30 लाख लोग इसके दायरे में आएंगे। नई बीमा योजना के तहत इंपैन्ल्ड निजी अस्पतालों में भी मरीजों को निःशुल्क ओपीडी, निःशुल्क जांच और निःशुल्क दवाई की सुविधा मिलेगी।  ओपीडी से लेकर जांच और दवाई तक की कीमतें सरकार तय करेगी।  

Todays Beets: