Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिवाली का मजा हो सकता है किरकिरा, ‘चीनी’ पटाखों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिवाली का मजा हो सकता है किरकिरा, ‘चीनी’ पटाखों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के द्वारा दिवाली के मौके पर पटाखे चलाने के लिए समय निर्धारण के बाद अब चीन से आयात होने वाले पटाखों की बिक्री पर भी तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) दीपम सेठ ने सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि मानवाधिकार आयोग के कार्यकर्ता के द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिए गए हैं। 

गौरतलब है कि 2016 में मानवाधिकार आयोग ने चाइनीज पटाखों एवं अवैध रूप से आयातित पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक व पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश जारी किए थे। इसके बाद सूचना का अधिकार कार्यकर्ता ने आयोग से अपने निर्देश का अनुपालन कराने को पुनर्विचार करने की मांग की थी। इसके साथ ही 48 घंटे के अंदर सूचना देने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें - फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वाले 2 और शिक्षक धरे गए, सुनवाई के बाद होगी कार्रवाई


यहां बता दें कि उसी दिन पुलिस महानिदेशक की ओर से ‘चीनी’ पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया। उन्होंने आदेश में कहा कि अवैध रूप से आयातित पटाखे बेचने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए। गौर करने वाली बात है कि पटाखों की बिक्री के लिए विस्फोटक नियम-2008 के नियम 84 के अंतर्गत ही लाईसेंस प्राप्त विक्रेताओं को ही अधिकृत करने की बात कही गई है।  मानवाधिकार आयोग की सदस्य डॉ. हेमलता ढौंडियाल ने भी ऐसे पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के लिए दोबारा से मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक व पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश जारी किए हैं।

Todays Beets: