Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जनसुनवाई में अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जनसुनवाई में अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

देहरादून। राज्य में शासन व्यवस्था को दुरुस्त करने और जनता की परेशानियों को दूर करने की लगातार कोशिशें तेज कर दी गई है। इसी सिलसिले में दून के डीएम के कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत उन तीन अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काटा जाएगा।  डीएम ने इसके आदेश कर दिए हैं। 

शिकायतों का फौरन निस्तारण

गौरतलब है कि इस दौरान दर्ज हुई 34 शिकायतों को समय पर निस्तारण के निर्देश दिए हैं। इसमें किसी भी तरह की ढील बर्दास्त न करने की बात कही है। बता दें कि जिलाधिकारी कार्यालय में जन समस्या शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया था। शिविर में नगर निगम, राजस्व, बिजली, पानी, सड़क एवं अन्य शिकायतें दर्ज हुई। दून के डीएम एसए मुरूगेशन ने कहा कि जो शिकायतें तत्काल निस्तारित की जानी है, उसमें त्वरित कार्रवाई अमल में लाया जाए। उन्होंने दूसरे विभागों की शिकायतें अपने पास लटका कर न रखने के निर्देश दिए। 

ये भी पढ़ें - साहसिक खेलों के शौकीनों को बड़ा झटका, औली में होने वाली स्कीइंग चैम्पियनशिप रद्द


शिकायत निस्तारण की रिपोर्ट

आपको बता दें कि सुनवाई के दौरान डीएम ने कहा कि पहले से जो शिकायतें लंबित पड़ी हैं उसके निस्तारण की रिपोर्ट भी शिविर में दिया जाए ताकि शिकायत करने वालों तक इसकी जानकारी दी जा सके। दूसरे विभाग या शासन स्तर पर जो शिकायतें निस्तारित होनी है, उसके बारे में भी डीएम ने रिपोर्ट देने को कहा है।  

इन अधिकारियों का कटेगा वेतन

जिलाधिकारी ने शिविर में अनुपस्थित रहने वाले पर जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए उनका एक-एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं।  

Todays Beets: