Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रदेश में एम्स समेत 34 अस्पतालों में शुरू हुआ आॅनलाइन पंजीकरण, अब घर बैठे डाॅक्टरों से ले सकेंगे अप्वाइंटमेंट  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रदेश में एम्स समेत 34 अस्पतालों में शुरू हुआ आॅनलाइन पंजीकरण, अब घर बैठे डाॅक्टरों से ले सकेंगे अप्वाइंटमेंट  

देहरादून। अब आपको अस्पतालों में डाॅक्टरों से दिखाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। देहरादून में एम्स समेत 34 सरकारी अस्पतालों में दिखाने के लिए अब आप घर बैठे ही डाॅक्टरों का अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। सरकार की तरफ से इन अस्पतालों में आॅनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई है।

डाॅक्टरों को होगा फायदा 

गौरतलब है कि अभी तक मरीजों और उनके तीमारदारों को पंजीकरण कराने के बाद डाॅक्टरों को दिखाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। कई बार दूर-दराज के मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देरी होने पर उन्हें पर्ची बनवाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कई बार तो उनका नंबर आने  तक काउंटर बंद हो जाता था। अब ऐसे मरीज घर से ही पंजीकरण कराने के बाद ओपीडी में सीधे डॉक्टर के पास पहुंच सकेंगे। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू होने का फायदा मरीजों के साथ डाॅक्टरों को भी होगा। कंप्यूटराइज व्यवस्था होने से मरीजों का पूरा रिकाॅर्ड कंप्यूटर में सुरक्षित रहेगा जिसे जरूरत पड़ने पर चिकित्सक कभी भी मरीज की पूरी केस हिस्ट्री देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें - आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने लोगों को दी सावधान रहने की सलाह 

पैथोलॉजी से ब्लड बैंक तक ऑनलाइन

आने वाले समय में पैथोलॉजी, ब्लड बैंक व अन्य काउंटर भी ऑनलाइन होंगे। अक्सर ओपीडी में देर से चिकित्सक को दिखाने के बाद मरीज जांच के लिए सैंपल देने पहुंचते हैं। रिपोर्ट तैयार करने व पैथोलॉजिस्ट के हस्ताक्षर होने में काफी समय लग जाता है। रिपोर्ट लेने के बाद जब मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं तब तक देर हो जाती है। ऐसे में चिकित्सक से दवा लिखवाने के लिए उन्हें दूसरे दिन आना पड़ता है। ऑनलाइन व्यवस्था में जैसे ही रिपोर्ट तैयार होगी, पैथालॉजी के कर्मचारी उसे कंप्यूटर में फीड कर देंगे। ब्लड बैंक ऑनलाइन होने से मरीज को एक क्लिक पर पता चल जाएगा कि ब्लड बैंक में संबंधित ग्रुप के रक्त की कितनी उपलब्धता है। अन्य काउंटर व व्यवस्था ऑनलाइन होने से मरीजों को फायदे होंगे।

यहां कीजिए ऑनलाइन पंजीकरण 

उत्तराखंड के इन अस्पतालों दून मेडिकल कॉलेज देहरादून, एम्स ऋषिकेश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासनगर, डोईवाला, कोरोनेशन व प्रेमनगर अस्पताल, राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश व सेंट मैरी अस्पताल मसूरी में आॅनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।  

-नैनीताल

बीडी पांडे पुरुष व महिला अस्पताल नैनीताल, संयुक्त अस्पताल रामनगर, महिला अस्पताल हल्द्वानी, बेस अस्पताल हल्द्वानी।

-ऊधमसिंह नगर


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर, जसपुर, खटीमा, किच्छा, सितारगंज, राजकीय अस्पताल काशीपुर व जिला अस्पताल रुद्रपुर।

-चमोली

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण, जोशीमठ, कर्णप्रयाग व जिला अस्पताल गोपेश्वर।

-चंपावत

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट व संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर। 

-पौड़ी गढ़वाल

संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर, जिला अस्पताल पौड़ी, जिला महिला अस्पताल पौड़ी व संयुक्त अस्पताल कोटद्वार। 

-रुद्रप्रयाग

 जिला अस्पताल, रुद्रप्रयाग।

-उत्तरकाशी जिला अस्पताल, उत्तरकाशी।

-बागेश्वर

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ व जिला अस्पताल बागेश्वर। 

Todays Beets: