Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में आज लोगों को करना पड़ेगा परेशानियों का सामना, सवा लाख कार्मिक रहेंगे हड़ताल पर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में आज लोगों को करना पड़ेगा परेशानियों का सामना, सवा लाख कार्मिक रहेंगे हड़ताल पर

देहरादून। उत्तराखंडवासियों को बुधवार को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच से जुड़े गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के करीब सवा लाख कार्मिक आज हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के चलते विभागों में कोई भी काम नहीं हो पाएगा। बता दें कि अटल आयुष्मान योजना के तहत जारी यू-हेल्थ कार्ड में कर्मचारियों का पैसा काटने के बाद दून अस्पताल की शर्त का विरोध किया जा रहा है। उनकी मांग है कि शासनादेश में संशोधन की मांग कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच सरकार की ओर से जारी आदेश में संशोधन के अलावा अन्य मांगों को लेकर भी आंदोलन कर रहा है। बता दें कि पिछले महीने 21 दिसंबर को क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में मंच ने प्रमुख सचिव चिकित्सा को 2 जनवरी को हड़ताल की चेतावनी दी थी। इस कर्मचारी मंत्र ने 15 जनवरी से 31 जनवरी तक जन-जागरण अभियान चलाने का फैसला लिया है। इस दौरान जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा इसके बावजूद काम नहीं होने पर 4 फरवरी को देहरादून मंे सरकार विरोधी रैली का आयोजन किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - आज के शीतसत्र के ‘राफेल बहस’ से गरमाने के आसार, पक्ष और विपक्ष होंगे आमने-सामने

इन मांगों के लिए हो रही है हड़ताल 

अटल आयुष्मान योजना के शासनादेश को संशोधित किया जाए।

केंद्र के समान समस्त कार्मिकों को भत्ते दिए जाएं।


सातवें वेतन आयोग के तहत प्रमोशन और वेतनमान की समस्या निस्तारित की जाए।

पुरानी पेंशन व्यवस्था को तत्काल बहाल किया जाए।

सेवानिवृत्ति के समय गृह जनपद में तैनाती दी जाए।

अर्हकारी सेवा में शिथिलीकरण की व्यवस्था यथावत रखी जाए।

वेतन विसंगति समिति की कर्मचारी विरोधी निर्णयों को लागू न किया जाए।

Todays Beets: