Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रदेश में नोटबंदी के दौरान करोड़ों के लेन-देन करने वाले 400 से ज्यादा खातों का खुलासा, होगी कार्रवाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रदेश में नोटबंदी के दौरान करोड़ों के लेन-देन करने वाले 400 से ज्यादा खातों का खुलासा, होगी कार्रवाई

देहरादून। उत्तराखंड देखने में भले ही छोटा राज्य है और यहां से रोजगार की तलाश में लोगों का लगातार पलायन जारी है लेकिन यहां करोड़पतियों और अरबपतियों की कोई कमी नहीं है। नोटबंदी के दौरान करीब 400 से ज्यादा ऐसे लोगांे के बारे में पता चला है जिनके खातों में एक-एक करोड़ रुपये से ज्यादा के लेन-देन किए गए हैं। इनकम टैक्स कमिश्नर पीके गुप्ता के अनुसार उत्तराखंड में नोटबंदी के दौरान ढाई लाख रुपये से ज्यादा बैंक में जमा करने वाले कुल 3255 मामलों में नोटिस जारी किए गए हैं। आयकर कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में सीबीडीटी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स) को रिपोर्ट भेज दी गई है।

गौरतलब है कि नोटबंदी के दौरान खातों में नकद जमा कराने वालों में से 90 फीसदी लोग मैदानी इलाकों के हैं। बता दें कि खाते में एक करोड़ से ज्यादा की राशि जमा कराने वाले 400 से ज्यादा लोगों में से 39 ने अभी तक आयकर विभाग के नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है। इन लोगों पर 31 मार्च के बाद आयकर विभाग कार्रवाई कर सकता है।

ये भी पढ़ें - सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण, दुश्मनों के छुड़ा देगी छक्के


आपको बता दें कि आयकर कमिश्नर के अनुसार 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक नगद जमा करने वालों की संख्या 600 है जबकि ढाई लाख से 50 लाख रुपये नगद जमा करने वालों की संख्या 2161 है। उन्होंने बताया कि इन सभी की जांच की जा चुकी है। ढाई लाख से ज्यादा जमा करने वाले कई मामलों में नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया है इसमें 50 फीसदी संदिग्ध खाते हैं।

आयकर विभाग के मुताबिक एक करोड़ रुपये अधिक नगद जमा करने वालों में ज्यादातर पेट्रोल पंप संचालक, निजी नर्सिंग होम संचालक, रियल एस्टेट कारोबारी हैं। इन सभी के रिकाॅर्ड और लेन-देन के मामलों की जांच की जा चुकी है। 

 

Todays Beets: