Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पहाड़ के 7 मेधावी विद्यार्थियों से PM MODI करेंगे मुलाकात , 29 जनवरी को दिल्ली में करेंगे मेधावी छात्रों संग 'संवाद'

अंग्वाल संवाददाता
पहाड़ के 7 मेधावी विद्यार्थियों से PM MODI करेंगे मुलाकात , 29 जनवरी को दिल्ली में करेंगे मेधावी छात्रों संग

दिल्ली/ देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 29 जनवरी को एक बार फिर से दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड से भी 7 छात्रों का चयन हुआ है। इसके साथ ही इनके साथ जाने के लिए दो शिक्षकों के साथ दो अभिभावकों का चयन बच्चों के साथ दिल्ली जाने के लिए हुआ है। इन सभी लोगों के दिल्ली आने जाने का खर्च समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकार उठाएगी। इसके साथ ही शासन ने प्रदेश के बच्चों को पीएम मोदी का यह संवाद दिखाने की व्यवस्था करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। 

इन मेधावियों का हुआ चयन

पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जिन छात्रों का चयन हुआ है, रुद्रप्रयाग स्थित जीआईसी पुनेठी के छात्र आयुष भट्ट , टिहरी से पौखाल जवाहर नवोदय स्कूल के छात्र दीक्षांत नौटियाल , नैनीताल रामनगर एणपी हिंदू इंटर कालेज के छात्र सौरभ बिष्ट , उत्तरकाशी के पुरोला जीजीआईसी की छात्रा स्मिता , अल्मोड़ा के ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के छात्र लोकेश सिंह पंवार , पौड़ी के कोटद्वार आदर्श विद्यालय इंटर का़ल के छात्र शुभम नेगी और पौड़ी के ही डीएपी पब्लिक स्कूल की छात्रा  ऋषिका जायसवाल हैं। 

इन शिक्षकों- अभिभावकों का हुआ चयन


वहीं इन छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों के रूप में रुद्रप्रयाग के पीयूष शर्मा और नैनीताल की नीलम सुंदरियाल दिल्ली जाएंगी। इसी क्रम में अभिभावक के रूप में देहरादून के  सौरभ भट्ट और प्रतिमा शुक्ला पीएम के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। 

शिक्षा महानिदेशक ने दी बधाई

शिक्षा महानिदेशक ज्योति यादव ने पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम में चयनित होने वाले छात्रों-शिक्षकों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि इन सभी के  दिल्ली आने- जाने का सारा खर्च समग्र शिक्षा अभियान के तहत उठाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के छात्रों के साथ होने वाले इस संवाद को अन्य छात्रों तक पहुंचाने के लिए  शिक्षा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।   

Todays Beets: