Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के गांवों से पलायन का सिलसिला बदस्तूर जारी, अब पौड़ी का बलूनी गांव हुआ मानवविहीन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के गांवों से पलायन का सिलसिला बदस्तूर जारी, अब पौड़ी का बलूनी गांव हुआ मानवविहीन

पौड़ी। बेहतर जीवन और नौकरी की तलाश के चलते उत्तराखंड के गांव लगातार खाली होते जा रहे हैं। इन गांवों की सूची में पौड़ी जिले के बलूनी गांव का नाम भी जुड़ गया है। यहां के कल्जीखाल विकासखंड में पिछले 10 सालों से अकले रह रहे 66 वर्षीय पूर्व सैनिक श्यामा प्रसाद ने भी आखिरकार गांव छोड़ दिया है। यहां बता दें कि अब इस गांव में एक भी व्यक्ति नहीं रहता है। 

सड़क का इस्तेमाल करने वाला कोई नहीं

गौरतलब है कि ऐसे मानवविहीन गांवों को घोस्ट विलेज गांव के नाम से भी जाना जाता है। वर्षों से गांव में अकेले रहने वाले श्यामा प्रसाद ने खराब स्वास्थ्य की वजह से कोटद्वार चले गए। हैरान करने वाली बात यह है कि जब तक वे इस गांव में रहे यहां सड़क भी नहीं थी लेकिन उनके जाते ही यहां तक सड़क भी पहुंच गई लेकिन अब इस सड़क का इस्तेमाल करने वाला कोई नहीं है। 

ये भी पढ़ें -दून शहर में पानी की किल्लत होगी दूर, अगले महीने सीएम करेंगे सौंग बांध का शिलान्यास

अंतिम शख्स ने भी छोड़ा गांव


यहां बता दें कि ग्राम पंचायत सैनार के इस गांव में कुछ समय पहले तक करीब 45 परिवार रहते थे लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में धीरे-धीरे यहां रहने वाले सभी लोग शहरों की ओर पलायन कर गए। खेत यहां होने की वजह से श्यामा प्रसाद अकेले ही सालों से इस गांव में रह रहे थे लेकिन स्वास्थ्य खराब रहने के कारण अब वे भी यहां से चले गए। यह गांव पेयजल संकट से भी लगातार जूझ रहा था। बलूनी गांव में कोई भी बुनियादी सुविधा नहीं है, यहां रहने वालों को मामूली इलाज के लिए भी 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।

कारणों की तलाश

पहाड़ों में खेती के लिए माकूल अवसर नहीं मिलने और जंगली जानवरों ने किसानों के लिए खेती और भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में यहां रहने वाले शहरों का रुख करने के सिवाय कोई और विकल्प नहीं था। बता दें कि उत्तराखंड के कुल 16,793 गांवों में से अब तक 3,000 गांव जनविहीन हो चुके हैं। राज्य सरकार की ओर से पलायन रोकने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं और पलायन आयोग का गठन कर कारण तलाशने में जुटी है।

Todays Beets: