Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में आएगा सुधार, अब एक ही छत के नीचे मरीजों को मिलेगा 5 पद्धतियों से इलाज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में आएगा सुधार, अब एक ही छत के नीचे मरीजों को मिलेगा 5 पद्धतियों से इलाज

देहरादून। राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। अब हल्द्वानी में एक ऐसे आयुष चिकित्सालय का निर्माण किया जा रहा है जहां मरीजों को एक ही छत के नीचे आयुर्वेद, योग, यूनानी, एलोपैथ और होम्योपैथी जैसी पांच पद्धतियों से इलाज की सुविधा मिलेगी। फिलहाल 50 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के निर्माण का काम अपने आखिरी चरण में है और उम्मीद की जा रही है कि 4 महीनों के अंदर इसे पूरा कर लिया जाएगा और मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि राज्य में बन रहा आयुष चिकित्सालय अपने किस्म का पहला अस्पताल होगा जहां 5 पद्धतियों के जरिए इलाज किया जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार पिछले कुछ समय में एलोपैथ के अलावा लोगों का रुझान यूनानी, आयुर्वेद, होम्योपैथ में भी बढ़ा है। एलोपैथ की चीर-फाड़ और महंगी दवाओं को देखते हए भी मरीजों की दिलचस्पी दूसरी पद्धतियों में बढ़ी है।

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड के 600 सहायक शिक्षक होंगे पदोन्नत, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश


यहां बता दें कि मरीजों की मांग को देखते हुए शासन की ओर से करीब साढ़े 5 करोड़ रुपये की लागत से 50 बिस्तरों वाला आयुष अस्पताल तैयार कराया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डाॅक्टर अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल के निर्माण का काम अपने आखिरी चरण में है और 4 महीने के अंदर इसे पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा। डाॅक्टर त्रिपाठी ने बताया कि राज्य के 8 उच्च अस्पताल में रोजाना योग शिविर की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसका मकसद पहाड़ी लोगों में योग के प्रति रुझान को बढ़ाना है।

 

Todays Beets: