Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के डाकघरों में भी बन सकेंगे पासपोर्ट, इन जिलों में ‘पीओपीएसके’ को मिली मंजूरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के डाकघरों में भी बन सकेंगे पासपोर्ट, इन जिलों में ‘पीओपीएसके’ को मिली मंजूरी

हल्द्वानी। उत्तराखंड के लोगों को अब पासपोर्ट बनाने के लिए देहरादून या दिल्ली का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जी हां, केन्द्र सरकार ने हल्द्वानी के तीन डाकघरों में पोस्ट आॅफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र (पीओपीएसके) खोलने के आदेश दिए हैं। अब पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक व्यक्ति डाकघर के जरिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में 19 नए पोस्ट आॅफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र(पीओपीएसके) को दी है। इसमें नैनीताल, हल्द्वानी व अल्मोड़ा हेड पोस्ट ऑफिस शामिल है।

जल्द खुलेंगे पीओपीएसके

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने डाकघरों के जरिए लोगों को पासपोर्ट मुहैया करने की इस योजना की शुरुआत 25 जनवरी 2017 को कर्नाटक के मैसूर और गुजरात के दाहोद से की थी। राज्यों से बेहतर परिणाम आने के बाद राज्यों में डाकघरों की संख्या बढ़ाई गई। अब पासपोर्ट बनाने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने 16 मार्च 2017 को उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में 19 पीओपीएसके खोलने को मंजूरी दी है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में पूरे देश में 38 पासपोर्ट कार्यालय के अधीन विभिन्न राज्यों में 90 पासपोर्ट सेवा केन्द्र कार्यरत हैं लेकिन दिनोंदिन पासपोर्ट बनवाने वालों की बढ़ती भीड़ के आगे यह संख्या नाकाफी साबित हो रही है। ऐसे में पोस्ट आॅफिसों को भी इस सेवा से जोड़ा जा रहा है।

देवभूमि में बिजली हो सकती है गुल, अभियंताओं ने दी 29 मार्च से आंदोलन की चेतावनी 

उत्तराखंड में यहां खुले पीओपीएसके

हल्द्वानी, नैनीताल और अल्मोड़ा के मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।  


लोगों को होगी आसानी

गौरतलब है कि डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुलने से लोगों को काफी सुविधा होगी। पीओपीएसके कुमाऊं के तीन हेड पोस्ट ऑफिस में पीओपीएसके बनाने की मंजूरी मिलने के बाद स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभागीय कर्मचारियों को पासपोर्ट कार्यालय से प्रशिक्षण दिलाने के बाद जल्द ही योजना की  शुरुआत की जाएगी।

ये भी पढ़ें -योगी के पिता ने सीएम बेटे को दी नसीहत, यूपी में मुस्लिम महिलाओं ने भी भरोसा जताया है उनका ख्याल रखना

उत्तराखंड के पलायन पर खास वीडियो

Todays Beets: