Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने का रोडमैप हो रहा तैयार, ‘टाइटेनिक’ की तर्ज पर दिखेगी टिहरी की खूबसूरती

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने का रोडमैप हो रहा तैयार, ‘टाइटेनिक’ की तर्ज पर दिखेगी टिहरी की खूबसूरती

देहरादून।प्रदेश की सैर पर आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग इसकी खूबसूरती टाइटेनिक की तर्ज पर देख सकेंगे। राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसकी जानकारी दी। योजना की तैयारी जल्द ही शुरू की जाएगी। इस योजना के शुरू होने से लोगों और आने वाली पीढ़ी को टिहरी शहर के ऐतिहासिक महत्व और इसकी विशेषता के बारे में पता चल सकेगा। 

पानी के नीचे से दिखेगी खूबसूरती

गौरतलब है कि टिहरी शहर 1815 में बसा था। इसके सालों बाद जब 2005 में यहां टिहरी जलविद्युत परियोजना बनी तो यह शहर टिहरी झील में समा गई थी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस शहर के इतिहास और बलिदान से पर्यटकों को रूबरू कराया जाएगा। टाइटेनिक को दिखाने की तर्ज पर पनडुब्बी के जरिये पर्यटकों को पुराने टिहरी शहर का भ्रमण झील के नीचे कराया जाएगा। राज्य मंे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसे महाभारत सर्किट और तीलू रौतेली सर्किट के जरिए जोड़ा जाएगा। 

उत्तराखंड में अब गंगा की सफाई होगी तेज, नमामि गंगे के तहत मिले 215 करोड़ रुपये


योग और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

राज्य में आयुर्वेदिक चिकित्सा पर्यटन, योग पर्यटन और धार्मिक पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा ताकि देश और दुनिया के लोग यहां आएं। इससे राज्य आर्थिक रूप से मजबूत होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रसिद्ध जलाशयों में फ्लोटिंग होटल और रेस्तरां तैयार कराए जाएंगे। इसके अलावा राज्य वीरान पड़े पौराणिक स्थलों को भी पर्यटन मानचित्र पर लाया जाएगा।      

Todays Beets: