Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

निकाय चुनावः मतदान करने पहुंचे भारी संख्या में लोग, कई जगहों पर मतदाताओं के नाम गायब होने से हंगामा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
निकाय चुनावः मतदान करने पहुंचे भारी संख्या में लोग, कई जगहों पर मतदाताओं के नाम गायब होने से हंगामा 

देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव सोमवार को मतदान करने बड़ी संख्या में लोग मतदान केन्द्रों पर पहुंचे हैं। उत्तराखंड निकाय चुनाव में नगर प्रमुख और पार्षद-सदस्य के 1148 पदों के लिए किस्मत आजमा रहे 4978 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होना है। बता दें कि पूरे प्रदेश में 1257 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 2664 मतदेय स्थल हैं। मतदान के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान शुरू होने के बाद कई जगहों पर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब होने की खबरें भी आई जिसके बाद हुए हंगामे में पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी है। 

गौरतलब है कि विकासनगर के आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान स्थल पर सभासद पद के भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ी की दोनों प्रत्याशी समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी घायल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पार्टी के समर्थकों को बाहर तक ले गई और लाठियां फटकार मारपीट कर रहे लोगों को तितर-बितर किया। 

ये भी पढ़ें - उत्तरकाशी में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस के यमुना नदी में गिरने से 14 लोगों की मौत दर्जनों घायल


यहां बता दें कि मतदान के लिए सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। पूरे प्रदेश को 110 जोन और 276 सेक्टर में बांटा गया है। दून के कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले हैं ऐसे में इन जगहों पर लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के साथ बहस भी हुई। कुमाऊं क्षेत्र में भी वोटरों के नाम लिस्ट में नहीं होने पर मतदाताओं ने मतदान स्थगित करने की चेतावनी तक दे डाली। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाकर मतदान सुचारू तरीके से चलने देने की अपील कर रहे हैं। 

गौर करने वाली बात है कि चुनाव के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रखने के भी सख्त इंतजाम किए गए हैं। करीब 14 कैमरे मतपेटियों की निगरानी के लिए लगाए गए हैं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटा जा सके।  

Todays Beets: