Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम ने दून में करीब 55 हजार लोगों के साथ किया योग, कहा-दुनिया इलनेस से वेलनेस की ओर बढ़ रही है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम ने दून में करीब 55 हजार लोगों के साथ किया योग, कहा-दुनिया इलनेस से वेलनेस की ओर बढ़ रही है

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड की राजधानी में करीब 55 हजार लोगों के साथ योग किया। पीएम के साथ हजारों युवा और बुजुर्ग भी योग के इस कार्यक्रम में शामिल हुए। दून के एफआरआई परिसर में हुए मुख्य कार्यक्रम में सभी साधकों ने नमस्कार मुद्रा में शांति पाठ किया, इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम ने योग करने वालों से मुलाकात भी की। मंच पर पीएम के साथ उत्तराखंड के सीएम भी मौजूद रहे। उन्होंने पूरे राज्य की तरफ से पीएम का धन्यवाद किया।

गौरतलब है कि पीएम ने योग कार्यक्रम शुरू करने से पहले तीन बार ‘ऊॅं’ का उच्चारण किया इसके बााद योग के कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में पीएम के साथ हजारों योग साधकों के साथ अनुलोम-विलोम, कपालभाती और भ्रामरी प्रणायाम किया। पीएम मोदी के साथ योग करने वाले साधक उत्साह के साथ योग करते दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें - पीएम के दौरे से पहले कलियर से अफगानी संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल


योग कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व का हर देश, हर नागरिक योग को अपना मानने लगा है। हम हिंदुस्तानियों के लिए बड़ा संदेश है कि हम इस परंपरा के धनी है। अगर हम अपनी विरासत पर गर्व करना शुरू कर दें तो दुनिया गर्व करने में पीछे नहीं रहेगी। हिंदुस्तान ने खुद को योग से जोड़ा तो दुनिया भी योग से जुड़ गई। मैं विश्वास से कह सकता है कि अगर दुनिया में योग करने वाले लोगों के आंकड़े जमा किए जाए तो भारी संख्या देखने को मिलेगी। आज योग नई ऊर्जा दे रहा है। 

आपको बता दें कि पीएम ने कहा कि योग की वजह से आज दुनिया इलनेस से वेलनेस की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि योग समाज को बांटने की जगह जोड़ता है। इसके बाद पीएम मोदी ने सभी से योग से जुड़ने का आह्वान किया और इस बड़े आयोजन के लिए उत्तराखंड का धन्यवाद कहकर अपना संबोधन समाप्त किया।

Todays Beets: