Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दून अस्पताल में खुलेगा प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र, मरीजों को मिलेंगी 80 फीसदी कम दामों पर दवाएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दून अस्पताल में खुलेगा प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र, मरीजों को मिलेंगी 80 फीसदी कम दामों पर दवाएं

देहरादून। उत्तराखंड के गरीब मरीजों के लिए अच्छी खबर है। दून मेडिकल अस्पताल में जल्द ही प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खुल जाएगा। इस जनऔषधि केन्द्र में मरीजों करीब 80 प्रतिशत कम कीमत पर ऐलोपैथिक दवाएं मिलेंगी। हालंाकि अस्पताल में पहले से ही राज्य का जनऔषधि केन्द्र चल रहा है जिसमें मरीजों को कम कीमत पर दवाएं मिलती हैं। अब देखना यह होगा कि एक ही अस्पताल में दो-दो जनऔषधि केन्द्र के खुलने से मरीजों को कितना फायदा होगा।

कम कीमत पर मिलेंगी दवाएं

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि हर जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र स्थापित किया जाएगा। इस औषधि केन्द्र के जरिए गरीबों को 80 फीसदी कम दामों पर दवाएं मुहैया कराई जाएंगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने अस्पताल का दौराकर केन्द्र खोलने संबंधी जानकरी इकट्ठा की है। आपको बता दें कि दून अस्पताल में पहले से ही राज्य सरकार की तरफ से जनऔषधि केन्द्र चलाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र के बारे में दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डा. केके टम्टा ने बताया कि ये केंद्र की योजना है। उनसे बातचीत हुई है। ये केन्द्र कब तक खुलेगा इसके बारे में अभी कोई आदेश नहीं आया है। जब आदेश आएगा तो उन्हें जगह मुहैया करा दी जाएगी।


मरीजों को मिलेगा फायदा

यहां आपको बता दें कि जनऔषधि केंद्र में एलोपैथी दवा जेनरिक होती हैं। इसका मतलब यह है कि वे दवाएं किसी ब्रांड के अधीन नहीं बिकतीं। ऐसे में बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाओं की तुलना में ये दवाएं 80 फीसदी तक सस्ती होती हैं। वहीं एक ही अस्पताल में एक अन्य औषधि केंद्र खुलने से भी दोनों दवा केंद्रों के बीच मुकाबला बढ़ेगा जिसका फायदा मरीजों को मिलेगा। अब देखना होगा कि मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया एक ही अस्पताल में दो-दो औषधि केन्द्र खोलने की इजाजत देता है या नहीं! 

Todays Beets: