Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

‘मिशन महाव्रत’ को सोशल मीडिया पर बढ़ावा देने के आरोप में एक शिक्षक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
‘मिशन महाव्रत’ को सोशल मीडिया पर बढ़ावा देने के आरोप में एक शिक्षक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

देहरादून। राज्य में पुलिस व्यवस्था में सुधार की मांग के लिए सिपाहियों द्वारा सीएम को भेजे जाने वाले गुमनाम पत्रों के कार्यक्रम को हवा देने वाले शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ‘मिशन महाव्रत’ को सोशल मीडिया पर आगे बढ़ाने के आरोप में पुलिस ने रायपुर से एक प्राईवेट शिक्षक राकेश तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा पुलिस अन्य आरोपियों को भी पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।

पुलिस दोषियों पर सख्त

गौरतलब है कि कुछ पुलिस कर्मियों ने सीएम त्रिवेन्द्र रावत के नाम गुमनाम पत्र लिखे जाने की खबर सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया था। मिशन महाव्रत के नाम से शुरू किए जाने वाले आंदोलन को दबाने की कार्रवाई में पुलिस ने चमोली के दो पुलिस काउंस्टेबल को निलंबित कर दिया था। अब इस आरोप में एक प्राईवेट शिक्षक राकेश तोमर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि राकेश को पुलिस पहले भी विकासनगर में गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने साफ कह दिया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 

ये भी पढ़ें - शराब की ओवर रेटिंग रोकने में नाकाम अधिकारियों पर गिरेगी गाज, सीएम ने दिए हटाने के निर्देश

कई पुलिस वाले हुए सस्पेंड


आपको बता दें कि पुलिस सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश भेजने वाले अन्य लोगांे के खिलाफ सबूत जुटा रही है। बता दें कि कथित पुलिस कर्मियों ने सीएम के नाम गुमनाम पत्र जारी करते हुए मिशन महाव्रत आंदोलन की चेतावनी दी थी। शनिवार को तय इस आंदोलन को हवा देने वालों पर पुलिस की कई टीमें नजर रखे हुई थीं। इससे पहले एक महिला दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी सस्पेंड किए जा चुके हैं इसके साथ ही 16 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच जारी है। पुलिस के साइबर सेल को इस बात की सूचना मिली कि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर मिशन महाव्रत के मैसेज को आगे बढ़ा रहा है। 

 

पुलिस भर्ती में नाकामयाब

यहां बता दें कि पुलिस टीम ने जांच की तो आरोपी की पहचान राकेश तोमर निवासी कालसी के रूप में हुई। सर्विलांस पर आरोपी की लोकेशन आइटी पार्क रायपुर में निकली जहां रायपुर पुलिस की मदद से टीम ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी कालसी में प्राइवेट स्कूल चलाता है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है। पूछताछ में उसने बताया कि कई बार कोशिश करने के बाद भी पुलिस में भर्ती होने में असफल रहने पर उसने यह कदम उठाया है। 

Todays Beets: