Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दून में कबाड़ी के पास जिन्दा कारतूस मिलने से हड़कंप, पुलिस ने तीन महिला समेत 1 पुरुष को किया गिरफ्तार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दून में कबाड़ी के पास जिन्दा कारतूस मिलने से हड़कंप, पुलिस ने तीन महिला समेत 1 पुरुष को किया गिरफ्तार

देहरादून। देहरादून में एक कबाड़ी के पास से सेना के प्रतिबंधित कारतूसों के खोखों और 100  से ज्यादा जिंदा कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कबाड़ी समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सूचना मिलने पर आर्मी इंटेलीजेंस से लेकर खुफिया तंत्र के अधिकारियों ने कैंट कोतवाली में आरोपियों से घंटों पूछताछ की है लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इतनी बड़ी मात्रा में जिन्दा कारतूस और खोखे बाहर कैसे आए। 

कबाड़ी के पास जिन्दा कारतूस

गौरतलब है कि एसओजी को 4 जनवरी को इस बात की खूफिया सूचना मिली थी कि सेना की एक बटालियन से हजारों की संख्या में कारतूस के खोखों के गुम होने हो गए हैं। हालांकि, सेना की ओर से किसी भी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी लेकिन एसओजी की टीम मामले कह छानबीन में जुटी हुई थी। एसओजी और कैंट पुलिस की संयुक्त तलाशी अभियान में कैंब्रियन हॉल स्कूल के पास तीन महिलाएं और एक पुरुष बोरे में कुछ लेकर जाते दिखे। उन्हें रोककर बोरों की जांच की गई तो इनमें प्रतिबंधित कारतूस के खोखे और दर्जनों जिंदा कारतूस मिले। इसकी सूचना रात में ही सेना के अधिकारियों को दे दी गई। मौके पर पहुंचे सेना के अधिकारियों ने पुलिस के साथ कारतूस खोखों की जांच और गिनती की। बता दें कि गिनती के दौरान 5.56 एमएम के 8170 खोखे और 7.62 एमएम के 119 जिंदा कारतूस मिले। 

ये भी पढ़ें -एक साथ दो मान्यता रखने वाले मदरसों बोर्ड हुआ सख्त, अब होगी कार्रवाई


पुलिस ने इन्हें लिया गिरफ्त में

यहां बता दें कि खोखे और जिन्दा कारतूस के मामले में पुलिस ने मुस्तकीम (30) पुत्र तासीम निवासी कांवली रोड, गांधी ग्राम, सीमा (24) पुत्री रंजीत साहनी, शिव कुमारी उर्फ गोरे वाली (38) पुत्री रामलखन साहनी और पिंकी पुत्री (20) विजय साहनी निवासी कांवली रोड के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुस्तकीम की जीएमएस रोड पर कबाड़ की दुकान है जबकि ये महिलाएं कबाड़ बीनने का काम करती हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन महिलाओं ने सेना के कैंप में घुसकर कारतूस के खोखों और जिंदा कारतूस चोरी किए और उन्हें कबाड़ की दुकान पर बेचने की तैयारी थी। 

 

 

Todays Beets: