Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का ‘उत्तराखंडी’ योगा शिक्षक हुआ गिरफ्तार, विदेशी से ठगे 5 लाख रुपये

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का ‘उत्तराखंडी’ योगा शिक्षक हुआ गिरफ्तार, विदेशी से ठगे 5 लाख रुपये

देहरादून। देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का योग शिक्षक होने का दावा कर विदेशियों के साथ बड़ी ठगी करने वाले उत्तराखंड के रहने वाले नौजवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यहां उसने काफी बड़ा आश्रम बना रखा है। आरोपी अपने आपको सोशल मीडिया समेत सभी को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का योगा टीचर बताता था। आरोपी ने रूसी की महिला टीचर से 5 लाख रुपये ठग लिए थे। रूसी महिला ने फेसबुक पर इसकी शिकायत की थी। राष्ट्रपति भवन की ओर से नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस में इसकी शिकायत की थी।

गौरतलब है कि नाॅर्थ एवेन्यू पुलिस ने आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार करने के बाद कहा कि इससे विदेशों में देश की छवि खराब होती है। राष्ट्रपति के ओएसडी (कम्यूनिकेशन) अंकित जैन ने 13 दिसंबर को साउथ एवेन्यू थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी। इसमें कहा कि अभिषेक(30) नाम का युवक खुद को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का योगा टीचर बताता है और वह उत्तराखंड का रहने वाला है। उसने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी फोटो लगा रखी है। 

ये भी पढ़ें - रुड़की में हुए छात्रा उत्पीड़न की जांच एसआईटी करेगी, डीन और प्रोफेसर पर लगे हैं आरोप


यहां बता दें कि आरोपी फिलहाल तपोवन, ऋषिकेश उत्तराखंड में ऋषिधाम डिविंड योगा एंड मेडिटेशन नाम से आश्रम चलाता है और विदेशियों को योगा सीखाता है। वह फेसबुक के जरिए रसिया की योगा टीचर ततियाना मोरेल के संपर्क में आया। अभिषेक ने खुद को राष्ट्रपति और पीएम का योग शिक्षक बताते हुए उसे भारत बुलाया था। ततियाना के भारत आने पर योग आश्रम में निवेश करने के नाम पर 5 लाख रुपये ठग लिए। मामला समझ आने पर ततियाना ने फेसबुक पर इसकी शिकायत की। राष्ट्रपति भवन की ओर से फेसबुक से शिकायत लेकर साथ एवेन्यू थाने में की गई। इसके बाद आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने आश्रम से भागने की कोशिश की थी। उसने अपने सिर के लंबे बाल भी कटवा लिए थे। पुलिस ने आरोपी का आई फोन व लैपटॉप जब्त कर लिया है।

Todays Beets: