Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में प्रदूषण फैलाने वाले 740 फैक्ट्रियों को नोटिस जारी, 30 दिनों के बाद होंगे सील

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में प्रदूषण फैलाने वाले 740 फैक्ट्रियों को नोटिस जारी, 30 दिनों के बाद होंगे सील

देहरादून। राज्य में प्रदूषण फैलाने वाले कारखानों और फैक्ट्रियों की खैर नहीं होगी।  उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बिना अनुमति या लाईसेंस का नवीनीकरण कराए बगैर चलाए जा रहे 740 फैक्ट्रियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि ने बताया कि फैक्ट्री संचालकों को नोटिस का जवाब देने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है। इस तय समय सीमा के अंदर कारखानों की ओर से अगर जवाब नहीं दिया जाता है तो उसे सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि राज्य में बड़ी संख्या में ऐसी फैक्ट्रियां हैं जो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बिना अनुमति लिए धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रदूषण फैलाने वाले कारखानों में से 60 ऊधमसिंह नगर और 680 हरिद्वार के सिडकुल रोशनाबाद, सिडकुल भगवानपुर व सिडकुल लक्सर की फैक्ट्रियां हैं। इनमें से ज्यादातर कारखाने ऐसे हैं जिन्होंने प्रदूषण बोर्ड मंे अपना पंजीकरण तक नहीं कराया है। 

ये भी पढ़ें - अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पर मंत्री के दावे निकले खोखले, शासनादेश भी नहीं हुआ जारी

यहां बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा लगातार छापेमारी करने के बाद भी कारखाने अपना पंजीकरण नहीं करा रहे हैं। कुछ ने पंजीकरण कराया हुआ है तो उसका नवीनीकरण नहीं करा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की टीम हरिद्वार समेत राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित फैक्ट्रियों व कंपनियों की जांच कर रही है। टीम को सीलबंद लिफाफे में हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपनी है।


गौर करने वाली बात है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सख्ती के बाद पहचान किए गए कारखानों में से कुछ ने पंजीकरण कराना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अगर सही तरीके से कार्रवाई करे तो कई कारखानों पर ताले लग सकते हैं। 

 

Todays Beets: