Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ऋषिकेश में दोस्तों के साथ आया था राफ्टिंग करने , गेस्ट हाउस में मृत मिला इंजीनयरिंग का छात्र

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ऋषिकेश में दोस्तों के साथ आया था राफ्टिंग करने , गेस्ट हाउस में मृत मिला इंजीनयरिंग का छात्र

ऋषिकेश । घूमने के लिए अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश आए मूल रूप से चमोली निवासी 20 वर्षीय अंकित कठैत की गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । अंकित श्रीनगर स्थित एक संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहा था, जो अपने दो दोस्तों के साथ ऋषिकेश आया था। यहां पहुंचकर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बस अड्डे के पास एक गेस्ट हाउस में कमरा लिया था। वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नैनवाल ने बताया कि तीनों श्रीनगर स्थित एक संस्थान के छात्र थे। दोनों दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। गेस्ट हाउस का रजिस्टर कब्जे में लेकर कमरे को सील कर दिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अंकित ने अपने घर वालों को ऋषिकेश आने की जानकारी नहीं थी, वह ऋषिकेश में राफ्टिंग करने के लिए आया था।

 जानकारी के अनुसार , कुलसारी चमोली निवासी विक्रम कठैत का पुत्र अंकित कठैत अपने दो दोस्त गौरव तिवारी निवासी रुद्रप्रयाग और पौड़ी निवासी हिमांशू रावत के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। गौरव और हिमांशू उसके साथ श्रीनगर के एक संस्थान में पढ़ाई करते थे। तीनों दोस्त ऋषिकेश पहुंचने के बाद बस अड्डे के करीब एक गेस्ट हाउस में किराए पर कमरा लिया। रात में तीनों ने साथ बैठकर खाना खाया। इसके बाद गौरव और हिमांशु सो गए। अंकित मोबाइल फोन में व्यस्त हो गया। कुछ देर बाद एक दोस्त की आंख खुली।


उन्होंने पाया कि अंकित बेसुध पड़ा था। दोनों दोस्तों द्वारा पानी के छींटे मारने के बाद भी जब अंकित नहीं जागा । उसके मुंह से झाग निकल रहा था। दोनों दोस्तों ने इसकी जानकारी गेस्ट हाउस कर्मियों को दी । इसके बाद 108 एंबुलेंस सेवा के लिए फोन किया गया लेकिन उन्होंने 1 घंटे बाद आने की बात कही। इस पर वह अंकित को लेकर ऑटो से एसपीएस अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Todays Beets: