Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड की बेटी ने डीकेडी 2 को किया फतह, अब पापसुरा को नापने की तैयारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड की बेटी ने डीकेडी 2 को किया फतह, अब पापसुरा को नापने की तैयारी

हल्द्वानी। उत्तराखंड की बेटियों ने भी कई क्षेत्रों में अपने हुनर का जलवा दिखाया है। अब इसमें हल्द्वानी की पूजा पलड़िया शर्मा का नाम भी जुड़ गया है। पूजा ने उत्तरकाशी में समुद्रतल से करीब 5 हजार से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित द्रौपदी का डांडा 2 (डीकेडी 2) की चोटी को फतह किया है। अब वह इससे ऊंची चोटी पापसुरा पर चढ़ाई के लिए हिमाचल पहुंच गई हैं। पूजा का लक्ष्य भविष्य में माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा लहराने की है। 

गौरतलब है कि पूजा पलड़िया शर्मा को पापसुरा पर्वत पर चढ़ाई पूरा करने के लिए इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (आईएमएफ) की ओर से उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। बता दें कि पूजा ने पर्वतारोहण करने के लिए नेहरू इंस्टीट्यूट आॅफ माउंटेनियरिंग (निम) में 10 दिनों का रेस्क्यू कोर्स किया है और उत्तरकाशी से एक-एक माह का बेसिक और एडवांस कोर्स किया। उन्होंने 2017 में 16 हजार फुट ऊंचे चमोली के रूपकुंड पर्वत पर भी फतह पाई थी। पूजा भविष्य में माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं।

ये भी पढ़ें - चमोली में भारी बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन की चपेट में आने से कई गौशालाएं बहीं


गौर करने वाली बात है कि पूजा ने पर्वतारोहण को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए स्थानीय विधयाक को भी मदद के लिए पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि निम से प्रशिक्षण लेने के बाद अब वह समुद्र तल से करीब 6 हजार से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित पापसुरा पर्वत पर चढ़ाई की तैयारी शुरू कर दी है। हल्द्वानी के काॅलेज से योग में एमए करने के बाद वह लोगों को योग भी सिखाती हैं। पूजा का कहना है कि उसके पर्वतारोहण में उसके पति और ससुर काफी मदद करते हैं। 

 

Todays Beets: