Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आईएमए में आज होगा पासिंग आउट परेड, देश को मिलेंगे उत्तराखंड के 38 जांबाज 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आईएमए में आज होगा पासिंग आउट परेड, देश को मिलेंगे उत्तराखंड के 38 जांबाज 

देहरादून। उत्तराखंड के नौजवान हमेशा से देशसेवा में आगे रहे हैं। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से इस बार पासआउट होने जा रहे कैडेटों में उत्तर प्रदेश टॉप पर है। शनिवार को होने वाले पासिंग आउट परेड में यूपी से 76 कैडेट पासआउट होंगे। वहीं दूसरी तरफ कम आबादी होने के बावजूद उत्तराखंड की धमक बरकरार है। इस बार राज्य के 38 जांबाज सेना में अधिकारी बनेंगे। आईएमए से जारी सूची के अनुसार इस बार भारतीय सेना को 409 अफसर मिलेंगे। 

उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि आईएमए से पासआउट होने वाले कैडेटों में इस बार सबसे ज्यादा कैडेट उत्तरप्रदेश के हैं जबकि हरियाणा 58 कैडेट के साथ दूसरे पायदान पर और उत्तराखंड 38 कैडेट के साथ तीसरे स्थान पर है। बता दें कि छोटा और पहाड़ी राज्य होने के बावजूद उत्तराखंड का प्रदर्शन शानदार है। 

ये भी पढ़ें - सरकार ने ऋषिकेश और कोटद्वार नगरपालिका बोर्ड को किया भंग, जिलाधिकारियों ने संभाली कमान


इन राज्यों से भी बनेंगे अधिकारी

इस बार दिल्ली से 22, बिहार से 25, कर्नाटक से 15, हिमाचल प्रदेश से 18, जम्मू कश्मीर से नौ, राजस्थान से 23, केरल से 6, मध्यप्रदेश से 19, मणिपुर से 6, पंजाब से 24, महाराष्ट्र से 24, गुजरात से दो कैडेट अधिकारी बनेंगे। आबादी और भौगोलिक स्थिति के हिसाब से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल के मुकाबले सेना को अफसर देने में उत्तराखंड अव्वल है। इसी साल जून में हुई पीओपी में राज्य के 40 कैडेट शामिल थे। दिसंबर 2016 में भी 29 कैडेट सेना में अफसर बने थे।

 

Todays Beets: