Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

डाक टिकट जमा करने वाले छात्रों को विभाग देगा छात्रवृत्ति, कक्षा 6 से 9 तक के छात्र ले सकते हैं हिस्सा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
डाक टिकट जमा करने वाले छात्रों को विभाग देगा छात्रवृत्ति, कक्षा 6 से 9 तक के छात्र ले सकते हैं हिस्सा

देहरादून। छात्रों द्वारा डाक टिकट जमा करना एक शौक भले ही हो सकता है लेकिन यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। इस तरह के छात्र जिसने अपनी कक्षा में 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्णता हासिल की है उन्हें डाक विभाग की ओर से 6000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। बता दें कि दीन दयाल स्पर्श योजना के नाम से डाक विभाग की यह विशेष योजना दिसंबर महीने से शुरू होगी। इस योजना में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। 

डाक विभाग की मुहिम

गौरतलब है कि डाक विभाग डाक टिकट संग्रह(फिलेटैली) को पूरे देश में एक नया मुकाम देना चाहता है। इसी मकसद को पूरा करने के लिए विभाग की तरफ से दीन दयाल स्पर्श योजना की शुरुआत की गई है। विभाग का मानना है कि छात्र इसमें सबसे बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं। प्रत्येक डाक परिमंडल से कक्षा 6-9 तक के छात्रों को चयनित किया जाएगा। हर कक्षा से 10-10 छात्रों का चयन होना है।

ये भी पढ़ें - सरकार की अनदेखी से तनाव में विशिष्ट बीटीसी, आंदोलन में हिस्सा लेने आ रहे 2 शिक्षकों की मौत


इंडिया पोस्ट बैंक में खाता

आपको बता दें कि यह छात्रों के लिए एक बेहतरीन मौका है। दून जीपीओ के सीनियर पोस्टमास्टर, जेपी सेमवाल का कहना है कि अगर किसी छात्र का इस योजना में चयन होता है तो इंडिया पोस्ट बैंक अथवा डाकघर बचत बैंक की शाखा में अभिभावकों के साथ अपना संयुक्त खाता खुलवाना होगा। इसके बाद उसके खाते में हर तिमाही में 1500 रुपये छात्रवृत्ति के तौर पर जमा कर दिया जाएगा। छात्रों के चयन की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा।

 

Todays Beets: