Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आधी-अधूरी जानकारी के साथ आने वाले नेताओं पर भड़के विधानसभा अध्यक्ष, समय पर जवाब नहीं देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आधी-अधूरी जानकारी के साथ आने वाले नेताओं पर भड़के विधानसभा अध्यक्ष, समय पर जवाब नहीं देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है लेकिन मंत्रियों, नेताओं और अधिकारियों की लापरवाही पर विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नाराजगी जताई है। प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को सदन में कहा कि मंत्री और विधायक दोनों में कोई भी पूरी तैयारी के साथ नहीं आ रहा है। उन्होंने सदन में सवाल और जवाब देने के क्रम में बार-बार शेरोशायरी करने वाले नेताओं को भी सख्त हिदायत दी है। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने विभागों के अधिकारियों के तय समय सीमा के अंदर सवालों के जवाब नहीं देने पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जनसाधारण से जुड़े सवालों के मंत्रियों और विधायकों द्वारा उचित जवाब नहीं देने से विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मंत्री, विधायक और नेता कोई भी अपना होमवर्क ठीक से नहीं कर रहा है। जनता से जुड़े सवालों के जवाब में शेरोशायरी करने वाले नेताओं को भी विधानसभा अध्यक्ष ने डांट पिलाई।

ये भी पढ़ें - आॅलवेदर रोड का मलबा भागीरथी में डालने पर होगी कड़ी कार्रवाई, मंत्री ने दिए सख्त निर्देश


यहां बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने विभागों के अधिकारियों को भी समय सीमा के अंदर सवालों का जवाब नहीं देने पर फटकार लगाई। एक विधायक के द्वारा यह मुद्दा उठाते हुए कहा गया कि अधिकारी विधानसभा अध्यक्ष के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। सदन के अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Todays Beets: