Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी LIVE - यूपीए सरकार ने देश को मनरेगा , भोजन-जमीन का अधिकार दिया, मोदी सरकार ने नोटबंदी

अंग्वाल संवाददाता
राहुल गांधी LIVE - यूपीए सरकार ने देश को मनरेगा , भोजन-जमीन का अधिकार दिया, मोदी सरकार ने नोटबंदी

श्रीनगर । लोकसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित जीआईएंडटीआई मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के घोषणापत्र का जिक्र करने के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला । राहुल गांधी ने कहा - प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि  प्रत्येक व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपये आएंगे। क्या आप लोगों के खातों में आ गए ।  मोदी ने गरीबों से झूठ बोला था। मैंने इस बार की सच्चाई जानने के लिए अर्थशास्त्रियों और थिंक टैंक से पूछा। उनसे राय लेने के बाद अब चाहे कुछ हो जाए कांग्रेस सत्ता में आने के बाद देश की 20 फीसदी गरीब जनता को हर साल 72 हजार रुपये देगी। 5 साल में 3 लाख 60 हजार रुपये दिए जाएंगे। इससे किसी भी प्रकार का आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी यूपीए सरकार ने देश को मनरेगा , भोजन और जमीन का अधिकारी दिया, जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को नोटबंदी दी।

15 लाख रुपये नहीं दिए जा सकते

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा - राहुल ने कहा कि मैं आपको सच्चाई बता रहा हूं। मैं आपको मंच से बता रहा हूं कि 15 लाख रुपये नहीं दिए जा सकते हैं। इससे देश की अर्थव्यवस्था ठप हो जाएगी। सब कुछ खत्म हो जाएगा। मगर 3 लाख 60 हजार रुपये की रकम से अर्थव्यवस्था को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा - हम गरीबों के खाते में पैसा डालना चाहते हैं वो भी बिना किसी नुकसान के। हिंदुस्तान के जो 20 फीसदी गरीब हैं, उनके खाते में बिना मुश्किल 5 साल में 3 लाख 60 हजार रुपये जमा किए जाएंगे।

गब्बर सिंह टैक्स से अर्थव्यवस्था रूक गई


जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा - यूपीए सरकार ने मनरेगा, भोजन का अधिकार व जमीन का अधिकार दिया। जबकि मोदी जी की सरकार ने नोटबंदी से लोगों को लाइन में खड़ा किया। जनता की जेब से पैसा निकाल लिया। हमारा पहला लक्ष्य गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करना है। कहा कि नोटबंदी व गब्बर सिंह टैक्स से अर्थव्यवस्था रुक गई है। इससे इंजन बंद हो गया है। इंजन की चाबी मोदी ने नीरव मोदी, मेहूल चौकसी, अनिल अंबानी और विजय माल्या को दे दी है।

अर्थव्यवस्था को जंप स्टॉर्ट

राहुल बोले - हम चाहते हैं कि हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था के इंजन को जंप स्टार्ट किया जाए। जंप स्टार्ट कैसे होगा? इसको बताते हैं। 20 प्रतिशत गरीब लोगों के बैंक खातों में पैसा जाएगा। ये लोग पैसे का इस्तेमाल करेंगे। कोई कपड़े खरीदेगा कोई मोबाइल फोन खरीदेगा। जब आप खरीदना शुरू करोगे तो माल बनाने के लिए फैक्ट्री चालू हो जाएगी। जब फैक्ट्री चालू हो जाएंगी तो किसान के बेटों को उन्हीं फैक्ट्री में रोजगार मिलेगा। इससे पूरा इंजन स्टार्ट हो जाएगा। इससे दो फायदे होंगे। एक गरीबों की जेब में पैसा। दूसरा हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को जंप स्टार्ट मिलेगा। मैं गारंटी देता हूं कि कुछ भी हो जाए 20 प्रतिशत जनता के खाते में 72 हजार रुपये बैंक खाते में डाले जाएंगे।

 

Todays Beets: