Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी की देहरादून रैली में भाजपा कार्यकर्ता लेकर पहुंचे आलू , बोले- हमारे आलू का सोना बना दो

अंग्वाल संवाददाता
राहुल गांधी की देहरादून रैली में भाजपा कार्यकर्ता लेकर पहुंचे आलू , बोले- हमारे आलू का सोना बना दो

देहरादून । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को देहरादून में थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री भुवनचंद्र खंडूरी के बेटे मनीष को कांग्रेस में शामिल किया तो एक जनसभा को भी संबोधित किया । इतना ही नहीं राहुल गांधी ने देहरादून में पिछले दिनों शहीद हुए जवानों के परिजनों से भी मुलाकात की। इस सब के बीच कांग्रेस की परिवर्तन रैली में कुछ भाजपा कार्यकर्ता कुछ खास अंदाज में पहुंचे थे। असल में ये कार्यकर्ता रैली स्थल के पास अपने साथ आलू लेकर पहुंचे और राहुल गांधी से उसे सोना बनाने के लिए नारेबाजी करते रहे।

बता दें कि राहुल गांधी ने अपनी पूर्व की एक रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वह देश में ऐसी मशीन लगाएंगे, जिसमें एक तरफ से आलू डालेंगे तो दूसरी ओर से सोना निकलेगा। उनके इस बयान के वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुए थे, जिसमें वह कहते सुनाई दिए कि ऐसी मशीन बनाऊंगा जिसमें इस साइड से आलू डालो, उधर से सोना निकालो। इतना पैसा बनेगा, आपको पता नहीं होगा क्या करना है पैसों का।

पूर्व केंद्रीय मंत्री भुवनचंद्र खंडूरी के बेटे मनीष कांग्रेस में शामिल , राहुल गांधी ने गले लगाकर किया स्वागत


इस बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पर कटाक्ष करने के लिए कुछ भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी की रैली स्थल के पास हाथ में आलू लेकर पहुंच गए। हालांकि ये लोग रैली स्थल के मंच के करीब जाने के इच्छुक थे लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद वे रैली स्थल के पास ही बैठकरर आलू को लेकर खूब नारे लगाते रहे।

गढ़वाल में आचार संहिता के चलते लटकी 171 कॉलेजों की परीक्षा , उत्तर पुस्तिका की छपाई का काम अधर में

 

Todays Beets: