Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी के साथ काम करना मेरा सौभाग्य , जो भी जिम्मेदारी मिलेगी पूरी निष्ठा से उसे निभाऊंगा - रमेश पोखरियाल निशंक

अंग्वाल संवाददाता
पीएम मोदी के साथ काम करना मेरा सौभाग्य , जो भी जिम्मेदारी मिलेगी पूरी निष्ठा से उसे निभाऊंगा - रमेश पोखरियाल निशंक

देहरादून । मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनने वाले मंत्रियों के नाम का खुलासा हो गया है । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से कई सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल होने की सूचना दी गई । इस से बीच उत्तराखंड की हरिद्वार सीट से भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को भी शाम 4.30 बजे पीएम मोदी के साथ चाय पर मुलाकात के लिए बुलाया गया है । इस दौरान रमेश पोखरियाल ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करना अपना आप में एक सुखद अहसास है । उनके नेतृत्व में देश में विकास की जो योजनाएं हैं, उनपर काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है । उन्होंने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी , मैं पूरी निष्ठा और लगन से अपने लक्ष्य को पाने के लिए काम करूंगा ।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बीच कई दौर की मंथन बैठक के बाद आखिरकार गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे से मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले सांसदों को फोन कर जानकारी दी गई । शपथ ग्रहण समारोह से पहले सभी को पीएम मोदी के साथ चाय पर मुलाकात के लिए बुलाया गया है । खबर है कि 40 मिनट के इस कार्यक्रम में पीएम मोदी अपनी सरकार के लक्ष्य और अपनी सरकार के कामकाज के तरीकों से सभी को अवगत कराएंगे ।

LIVE - रमेश पोखरियाल 'निशंक' - जी किशन रेड्डी जैसे नए चेहरों को मोदी-2 मंत्रिमंडल में जगह , देखें कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट


इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश पोखरियाल निशंक को भी फोन करके उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की सूचना दी गई । इस दौरान निशंक ने अपने को भाग्यशाली करार देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम सुखद एहसास है । उन्होंने कहा कि मुझे भी अब मोदी जी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिलेगा । उनके विजन को मिशन के तौर पर काम करने का सुखद अवसर मिलेगा । मैं यही कह सकता हूं कि मुझ पर जो भरोसा जताया गया है मैं उसपर खरा उतरूंगा । यह मेरा सौभाग्य है कि मैं राज्य सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री रहा । मुख्यमंत्री बना ।

केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पिछली बार मुझे विधायकी छोड़कर लोकसभा चुनावों में उतरने के लिए तैयारी करने के आदेश हुए थे , मैं चुनाव लड़ा और मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी को हराया भी । उस दौरान में 2 लाख मतों से जीता था , लेकिन इस बार यह जीत और बड़ी हो गई है । अब लोगों की मुझसे और मेरी सरकार से अपेक्षा बढ़ गई है । उन्होंने कहा - नए भारत के निर्माण की जो कल्पना की गई है , उसके लिए अब हमारी सरकार काम करेगी । मोदी जी ने दुनिया में भारत को एक महाशक्ति के रूप में खड़ा करना शुरू कर दिया है ।

 

Todays Beets: